टीवीएस ने टू-व्हीलर बाइक Ronin का स्पेशल एडिशन भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में रोनिन के स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपग्रेड किये गए। स्पेशल एडिशन नियमित रेंज की तुलना में नए ग्राफिक्स डिजाइन के साथ आता है। तो आइए विस्तार से जानते है बाइक के नए फीचर्स के बारे में।
ये भी पढ़े – रेनॉल्ट की नई SUV Kardian ने ग्लोबल मार्केट में किया डेब्यू, शानदार लुक और दमदार फीचर्स के बारे में जानिए
TVS Ronin: इंजन परफॉरमेंस
टीवीएस रोनिन में एक 225cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 7750rpm पर 20.2 bhp की पावर और 3750rpm पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300 mm फ्रंट डिस्क और रियर व्हील पर 240 mm रोटर दिया हैं। बाइक में आगे USD फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक मिलता है और ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक भी दिए हैं।
ये भी पढ़े – हसीनाओ को दीवाना बना देगी Yamaha की MT15 बाइक देखे बिना रह नहीं पाओगे इसके धसू इंजन और फीचर्स
TVS Ronin: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इसमें T-आकार का LED DRL, LED हेडलैंप, टीवीएस स्मार्ट एक्स कनेक्ट टेक्नोलॉजी, USB चार्जर, ब्लूटूथ मॉड्यूल के साथ एक ऑफ-सेट LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लिपर क्लच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, 2 राइडिंग मोड जैसे फीचर्स है।
TVS Ronin: कीमत
नए रोनिन स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 1,72,700 रुपए रखी गई हैं।