Wednesday, October 4, 2023
HomeऑटोमोबाइलTVS Raider की हवा फुस्सी करेगा Splendor का Sports मॉडल, लुक देखते...

TVS Raider की हवा फुस्सी करेगा Splendor का Sports मॉडल, लुक देखते ही खरीदने उमड़ेगी भीड़

TVS Raider की हवा फुस्सी करेगा Splendor का Sports मॉडल, लुक देखते ही खरीदने उमड़ेगी भीड़, भारतीय वाहन बाजार में आपको हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक देखने को मिल जाएंगी। लेकिन इन सभी मे से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस बाइक को कंपनी समय-समय पर अपडेट करती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसके एक्सटेक वर्जन को देश के मार्केट में पेश किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स (Hero Splendor Sports) बाइक पर काम कर रही है।

जिसे मौजूदा बाइक से काफी ज्यादा पॉवरफुल बनाया जाएगा। कई रिपोर्ट्स की माने तो हीरो स्प्लेंडर का स्पोर्ट्स एडिशन काफी एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। आपको बता दें कि वैसे कंपनी हीरो स्प्लेंडर के डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं करती है।

TVS Raider की हवा फुस्सी करेगा Splendor का Sports मॉडल, लुक देखते ही खरीदने उमड़ेगी भीड़

यह भी पढ़े:- मजबूती की मिशाल बनकर मार्केट में आयी Hero की नई Passion 125, ऑटो सेक्टर में लगाएगी माइलेज का तड़का, Platina को देगी मात

Hero Splendor Sports का डिजाइन होगा सबसे हटकर

लेकिन इसके स्पोर्ट्स एडिशन कर डिज़ाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी देने वाली है।

hq720 33

Hero Splendor Sports में मिलेंगे ये नए शानदार फीचर्स

ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो यही फीचर्स कंपनी हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स (Hero Splendor Sports) बाइक में भी दे सकती है। इसके अलावा हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी आरामदायक राइड के लिए ऑफर कर रही है।

TVS Raider की हवा फुस्सी करेगा Splendor का Sports मॉडल, लुक देखते ही खरीदने उमड़ेगी भीड़

यह भी पढ़े:- Maruti की शानदार SUV Jimny ने बजायी महिंद्रा Thar की बैंड, मजेदार फीचर्स के साथ नदियों और पहाड़ो पर करेगी कूच

Hero Splendor Sports इन कलर्स में होगी पेश

इसमें आपको 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर के साथ ही 9.8-लीटर फ्यूल टैंक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन्स क्रमशः टॉरनेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया है।

RELATED ARTICLES