New TVS Raider 125 : TVS Raider आ रही अब टीएफटी स्क्रीन और भरमार एडवांस फीचर्स में, किफायती कीमत मे तगड़े माइलेज के साथ दिलो पर कर रही राज। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपडेटेड टीवीएस राइडर 125 लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। TVS की इस शानदार बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी दी गई है। टीवीएस raider में नए फीचर्स को शामिल किया गया है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक में टीएफटी कंसोल दिया गया है

TVS Raider 125 बाइक में 5 इंच का टीएफटी कंसोल देखने को मिल जाता है। TFT स्क्रीन पाने वाली भारत की पहली कम्यूटर मोटरसाइकिल बन गई है। जो आमतौर पर महंगी मोटरसाइकिल्स में देखा जाता है। TVS Raider में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़िए – Hyundai की नई Creta के बेहतरीन लुक ने Brezza, Nexon को चटाई धूल, मिलेंगे ADAS अपडेटेड फीचर्स और बेहतर माइलेज
टीवीएस राइडर 125 बाइक में सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधाएं दी गई है
टीवीएस Raider 125 बाइक का नया मॉडल फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है। TVS Raider 125 में दो राइडिंग मोड दिए गए है। जिसमे इको और पावर मोड्स शामिल है। इसके साथ ही माइलेज इंडिकेटर, और लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी दी गई है। टीवीएस Raider दिखने में स्पोर्टी नजर आती है। इसमें रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक,डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और एक स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल जाता है।

टीवीएस राइडर 125 बाइक में शानदार इंजन दिया गया है
नई टीवीएस Raider 125 बाइक में इंजन की बात करे तो इसमें 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 7,500 rpm पर 11.2 bhp और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिल जाता है। टीवीएस Raider मोटरसाइकिल में 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की स्पीड पकड़ सकती है जो कि बेस्ट-इन-क्लास है। टीवीएस Raider बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph देखने को मिल जाती है।
ये भी पढ़िए – नए मॉडल में Bajaj Platina 110 आ रही ABS सिस्टम के साथ, जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से मार्केट में मचायेंगी सनसनी

टीवीएस राइडर 125 बाइक की कीमत
TVS Raider 125 बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फोर्क्स, मोनोशॉक, पेटल-टाइप डिस्क अप फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है। टीवीएस Raider 125बाइक में 10-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है। टीवीएस बाइक का 123kg के वजन दिया गया है। टीवीएस रेडर 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स- शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है।