Saturday, September 14, 2024
HomeAutomobileमक्खी जैसी शक्ल बना के TVS ने पेश की अपनी दमदार बाइक,...

मक्खी जैसी शक्ल बना के TVS ने पेश की अपनी दमदार बाइक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिल रहा 70kmpl माइलेज, जाने कीमत

मक्खी जैसी शक्ल बना के TVS ने पेश की अपनी दमदार बाइक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिल रहा 70kmpl माइलेज, TVS मोटर्स अपनी स्पोर्टी लुक वाली बाइक के लिए जानी जाती है जिसने अपने ग्राहकों के लिए अपनी सस्ती और स्पोर्टी लुक बाइक मार्केट में पेश कर दी है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है, आईये जाने इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में…

यह भी पढ़े : – Swift की दुनिया उजाड़ देंगी नई Toyota Taisor, देखे चार्मिंग लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स

न्यू TVS Raider 125 के एडवांस फीचर्स

न्यू TVS Raider 125 के एडवांस फीचर्स की बात करे तो आपको इस बाइक में फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही माइलेज इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स दिए जा रहे है।

यह भी पढ़े : – गांव कस्बे के कर्मठ किसान पन्नालाल महतो ने सरल जुगाड़ से किये खेती के काम आसान, देखे अद्बुद्ध अविष्कार…

न्यू TVS Raider 125 बेजोड़ मजबूत इंजन

न्यू TVS Raider 125 के बेजोड़ मजबूत इंजन की बात करे तो आपको इस बाइक में इंजन के तौर पर 124.8 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, थ्री वाल्व इंजन दिया गया है जो 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पिक टॉर्क के जनरेट करने में सक्षम है।

न्यू TVS Raider 125 की कीमत

न्यू TVS Raider 125 की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 93,719 रुपये से शुरू होती है और 1.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है और वही इस बाइक का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 से होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular