KTM का धिंगाना मचा देगी TVS Raider 125, झनान फीचर्स और कंटाप माइलेज से बनेगी मार्केट की शहजादी

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
KTM का धिंगाना मचा देगी TVS Raider 125, झनान फीचर्स और कंटाप माइलेज से बनेगी मार्केट की शहजादी

KTM का धिंगाना मचा देगी TVS Raider 125, झनान फीचर्स और कंटाप माइलेज से बनेगी मार्केट की शहजादी, अगर हम 125cc सेगमेंट में बाइक्स की बात करे तो इसमें Honda Shine का नाम सबसे पहले आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए TVS ने 125cc सेगमेंट में एक स्पोर्टी लुक वाली धांसू बाइक लांच कर दी है। जिसका नाम TVS Raider 125 रखा गया है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स वो भी स्पोर्टी लुक के साथ देखने को मिल रहा है। इसमें आपको एक खास फीचर भी देखने को मिलता है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से….

TVS Raider 125 लुक में है स्टाइलिश

TVS Raider 125 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें आपको एक स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिलता है। कई लोग इसके लुक को देख इसे मिनी Apache के नाम से भी कहा जा रहा है। इसमें आपको काफी ज्यादा आरामदायक सीट मिलती है जिससे आपको लम्बे सफर पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

TVS Raider 125 में इंजन भी है दमदार

TVS Raider 125 के इंजन पावर और ट्रांसमिशन की बात करे तो इसमें आपको 124.8 सीसी वाला एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। इस इंजन के पावर की बात करे तो यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इंजन के बलबूते कंपनी यह बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

maxresdefault 2023 08 25T094843.533

KTM का धिंगाना मचा देगी TVS Raider 125, झनान फीचर्स और कंटाप माइलेज से बनेगी मार्केट की शहजादी

यह भी पढ़े:- 2024 KTM 390 Duke का हुआ खुलासा, इन बड़े बदलावों के साथ उतरेगी मार्केट में, लुक में भी होगी कतई जहर

TVS Raider 125 में है शानदार ब्रेकिंग सिस्टम

TVS Raider 125 के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आपको फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दी गई हैं। अगर हम इस बाइक के वजन की बात करे तो इसका वजन 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।

TVS Raider 125 स्मार्ट फीचर्स से है भरपूर

maxresdefault 2023 08 25T094809.242

TVS Raider 125 में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको रेडर सिंगल-सीट वैरिएंट में एलईडी लाइटिंग, हेलमेट अटेंशन इंडिकेशन, साइड स्टैंड कट-ऑफ, सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी चार्जर और एलसीडी स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलते हैं। TVS Raider 125 में आपको दो राइडिंग मोड मिलते है। इस बाइक में दो राइडिंग मोड भी मिलते हैं।  इसमें आपको पहला ईको मोड मिलता है तो दूसरा पावर मोड मिलता है। 

KTM का धिंगाना मचा देगी TVS Raider 125, झनान फीचर्स और कंटाप माइलेज से बनेगी मार्केट की शहजादी

यह भी पढ़े:- Platina और Splendor को खारा पानी पिलाने आयी Honda की चकाचक Livo, डैशिंग लुक और अच्छे फीचर्स से बनेगी No.01

इस खास फीचर ने बड़ाई TVS Raider 125 की शान

आपको बता दें कि इसमें आपको एक ऐसा फीचर भी मिलता है जिससे तेल खत्म होने से पहले ही इसमें लगा स्मार्ट कनेक्ट डिस्प्ले बाइक में ऑटो मोड में नियर बाय पेट्रोल पंप का नेविगेशन स्क्रीन पर चला देता है। ऐसे में इस बाइक में तेल खत्म होने से पहले ही नजदीकी पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा सकता है। इसमें कंपनी वॉयस रिकग्निशन का फीचर भी उपलब्ध कराती है। जिससे आप बाइक को कोई भी कमांड दे सकते हैं।

TVS Raider 125 की कीमत और कलर ऑप्शन

TVS Raider 125 की कीमत की बात करे तो इसके सिंगल सीट की कीमत 93,719 रुपये है। स्प्लिट सीट वैरिएंट और टॉप-स्पेक SX वैरिएंट की बिक्री अभी भी जारी है। इनकी कीमत क्रमशः 94,719 रुपये और 1,00,820 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसमें आपको फेयरी येलो, ब्लेजिंग ब्लू, स्ट्राइकिंग रेड और विकेड ब्लैक और रेड कलर देखने को मिलता है।