इतने सस्ते 1 लाख की क़ीमत में आती है Tvs की यह धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक Tvs Raider, 60 के माईलेज के साथ फ़ीचर्स भी बेहतरीन

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

TVS Raider 125 SmartXonnect Model: टीवीएस कंपनी अपनी जबरदस्त बाइक के लिए जानी जाती है। इसकी मार्केट में कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। वहीं कुछ समय पहले ही TVS ने अपनी 125 cc बाइक को पेश किया है, जो काफी चर्चा में आई। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। अच्छी बात यह है कि आपके बजट में आती है यह बाइक।

बता दें कि जब से यह बाइक लॉन्च हुई है लोग इसे काफी खरीद रहे हैं। वैसे हम जिस बाइक की बात कर रहे है उसका नाम TVS Raider 125 SmartXonnect है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

2021 tvs raider 125 first ride review static m

TVS Raider 125 SmartXonnect फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया है। इसमें स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ इस्तेमाल होने वाले कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। TVS Raider 125 SmartXonnect में एडवांस टेक्नोलॉजी मिलती है।

TVS Raider 125 SmartXonnect इंजन

कंपनी ने TVS Raider 125 SmartXonnect 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह इंजन 7,500 RPM पर 11.2 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 RPM पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसमें 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

tvs raider 125 left rear three quarter3

वैसे TVS Raider 125 SmartXonnect में दो राइडिंग मोड्स मिलते है। सबसे पहला है ईको मोड और दूसरा है पावर मोड। इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- Matuti Swift की न्यू अवतार का टीज़र देख लोगों में मची भगदड़ी, स्पोर्ट्स फ़ीचर्स के साथ डिज़ाइन भी लाजवाब

TVS Raider 125 SmartXonnect की कीमत

कीमत की बात करें तो TVS Raider 125 SmartXonnect 99,990 रुपये में आती है। यह बाइक युवाओं के लिए काफी बेहतरीन है। देखा जाए तो यह Honda SP Shine को टक्कर देती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)