TVS की ये धाकड़ बाइक बनी युवाओ की सपनो की रानी, स्पोर्टी लुक और धासु फीचर्स से उतार देगी Bajaj और KTM की गर्मी  

0
609
TVS Raider 125 SmartXonnect

TVS Raider 125 SmartXonnect Bike: TVS की ये धाकड़ बाइक बनी युवाओ की सपनो की रानी, स्पोर्टी लुक और धासु फीचर्स से उतार देगी Bajaj और KTM की गर्मी। देश के टू व्हीलर मार्केट में अब ऐसी-ऐसी बाइक्स लॉन्च हो रही हैं। जिनमें आपको कार की तरह ही कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं। जी हाँ अभी हाल ही में टीवीएस रेडर 125 (TVS Raider 125) को कंपनी ने SmartXonnect तकनीक के साथ पेश किया है। अब इस बाइक में आपको स्मार्ट कनेक्ट के अलावा भी कई। कंपनी ने अपनी इस बाइक का निर्माण आज की जरूरत को ध्यान में रखकर किया है। इस बाइक में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसके साथ ही इसका लुक भी शानदार है।

TVS की ये धाकड़ बाइक बनी युवाओ की सपनो की रानी, स्पोर्टी लुक और धासु फीचर्स से उतार देगी Bajaj और KTM की गर्मी  

यह भी पढ़ें:- सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल

TVS Raider 125 SmartXonnect एडवांस फीचर्स के साथ

Untitled 22

टीवीएस कंपनी की इस बाइक के स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन लगा हुआ है जो स्मार्ट कनेक्ट से जुड़ा हुआ है। इस स्मार्ट कनेक्ट फीचर का उपयोग करके कॉल, एसएमएस, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मिलने वाले एक और एडवांस फीचर की बात करें तो इस फीचर के जरिए बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने की स्थिति में अपने आप नजदीकी पेट्रोल पंप का नेविगेशन बाइक के स्क्रीन पर आ जाता है।

यह भी पढ़ें:- Tata और Maruti का गेम ओवर करने आयी Nissan की सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी 7 लाख

TVS Raider 125 SmartXonnect राइडिंग मोड्स और स्पीड

image 419

टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक में दो राइडिंग मोड्स को दिया है जिसमें पहला मोड ईको और दूसरा मोड पावर है। बाइक की टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसके साथ ही इस बाइक की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये टीवीएस रेडर 5.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

TVS Raider 125 SmartXonnect का दमदार इंजन और ट्रांसमिशन

image 421

टीवीएस कंपनी की बाइक TVS Raider 125 SmartXonnect में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन लगा है। यह 124.8 सीसी का एक सिंगल सिलेंडर इंजन है और 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। जो बाइक की परफॉरमेंस को काफी बढ़ा देता है।

TVS की ये धाकड़ बाइक बनी युवाओ की सपनो की रानी, स्पोर्टी लुक और धासु फीचर्स से उतार देगी Bajaj और KTM की गर्मी  

यह भी पढ़ें:- लाखों दिलों पर राज करने वाली Maruti Alto अब 3.99 लाख नहीं सिर्फ 50 हजार देकर ले जाए घर, दमदार इंजन और 214 लीटर बूट स्पेस के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार

TVS Raider 125 SmartXonnect बाइक का माइलेज

image 420

टीवीएस मोटर्स का माइलेज को लेकर दावा है कि ये रेडर बाइक 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

TVS Raider 125 SmartXonnect की कीमत के बारे में

image 422

आप अगर इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि मार्केट में इसकी कीमत कंपनी ने 99,990 रुपये रखी है। यह बाइक आकर्षक स्पोर्टी लुक में आती है और एडवांस फीचर्स के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करती है।