TVS की Raider ने मार्केट में मचाया Apache से ज्यादा भौकाल, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स देख Pulser की हो रही दुकान बंद

0
122
TVS की Raider ने मार्केट में मचाया Apache से ज्यादा भौकाल, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स देख Pulser की हो रही दुकान बंद

TVS की Raider ने मार्केट में मचाया Apache से ज्यादा भौकाल, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स देख Pulser की हो रही दुकान बंद, TVS ने कुछ ही दिन पहले मार्केट में अपनी नई बाइक को पेश किया था। जिसका नाम TVS Raider है। इस बाइक में आपको कम कीमत में दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है।

Tvs Raider 125 में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी

फीचर्स की बात करे तो TVS की इस बाइक में आपको कई गजब के फीचर्स देखने मिलते है। जिनमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और कई अन्य शामिल हैं। राइडर फ्यूल टैंक के पास चार्जिंग पॉइंट के जरिए अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकता है। जिससे आप आसानी से लम्बा सफर तय कर सकते हो।

TVS की Raider ने मार्केट में मचाया Apache से ज्यादा भौकाल, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स देख Pulser की हो रही दुकान बंद

image 195

यह भी पढ़े:- 80 के दशक की Honda की यह चर्चित बाइक नए अवतार में मार्केट में लायेंगी आंधी, दमदार इंजन और डैशिंग लुक देख RX100 भी…

Tvs Raider 125 ने दमदार इंजन से किया मार्केट पर कब्ज़ा

Tvs Raider को भारतीय बाजारों में 125cc के दमदार इंजन के साथ लांच किया गया है. जिसकी मदद से यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जो अब इस इंजन सेगमेंट के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य बाइक की तुलना में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला विकल्प बन चुका है।

TVS की Raider ने मार्केट में मचाया Apache से ज्यादा भौकाल, दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स देख Pulser की हो रही दुकान बंद

image 196

यह भी पढ़े:- मार्केट में बवाल मचा रही RX 100 के लुक जैसी New Electric Bike, डैशिंग लुक और फीचर्स देख सलामी देंगी RX 100

Tvs Raider 125 कीमत में है बेहद सस्ती

कीमतों की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में टीवीएस कंपनी द्वारा 125cc सेगमेंट वाली अपनी Tvs Raider 125 Bike को 1.20 लाख रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जो कम बजट सेगमेंट के भीतर काफी बेहतर और आधुनिक विकल्प बन चुकी है जिसे ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।