TVS की Raider को मार्केट से खदेड़ने में लगी Honda की नई SP125, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल, Honda ऑटोसेक्टर की जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी ने मार्केट में अपनी बहुत से नई शानदार बाइक पेश की है। हाल ही में इस कंपनी ने मार्केट में अपनी नई शानदार बाइक Honda SP125 को पेश किया है। इस बाइक में आपको गजब के फीचर्स के साथ ही आपको दमदार इंजन भी देखने मिलता है। इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है।
Honda SP125 झमाझम लुक के साथ आयी मार्केट में
Honda SP125 का लुक काफी शानदार है। हालांकि आपको बता दे की इस बाइक में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह बाइक काफी लोगों की पसंदीदा बाइक बन चुकी है।
TVS की Raider को मार्केट से खदेड़ने में लगी Honda की नई SP125, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल
Honda SP125 में स्मार्ट फीचर्स की है भरमार
Honda SP125 में बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिलते है। इसमें फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल रहे है। इसके साथ में डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।
Honda SP125 इंजन शक्ति में भी निकली आगे
Honda SP125 में नया दमदार इंजन देखने मिलता है। इस बाइक में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। जो कि 10.7 बीएचपी पावर और 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन साइलेंट स्टार्ट के लिए ACG स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इस बाइक का माइलेज भी काफी शानदार है। यह बाइक 65KMPL का शानदार माइलेज देती है।
TVS की Raider को मार्केट से खदेड़ने में लगी Honda की नई SP125, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी बवाल
यह भी पढ़े:- KTM का कचुम्बर बनाने आयी TVS की नई Apache RTR, किलर लुक के साथ दमदार इंजन और स्मार्ट फीचर्स की भरमार
Honda SP125 किफायती कीमत में इन कलर ऑप्शंस के साथ
Honda SP125 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है। इसमें आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते है जो क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है। इस बाइक का मुकाबला TVS Raider, Bajaj Pulsar और Hero Glamour से देखने मिलता है।