TVS की 86 किमी माइलेज वाली बाइक खरीदने के लिए टूट पड़े लोग कीमत बजट में फीचर्स भर-भर कर । पेट्रोल से चलने वाली मोटरसाइकिल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन हैं। आमतौर पर सबसे ज्यादा 110cc-125 cc के बीच बाइक्स को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। इनकी कीमत तो कम होती ही साथ माइलेज के मामले शानदार होते हैं। हम यहां आपको टीवीएस की ऐसी ही बाइक के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत कम है माइलेज ज्यादा है, तो चलिए जानते हैं…
आज हम आपको इस बाइक की कीमत,इनके इंजन और इनके माइलेज की जानकारी देने वाले हैं। इससे आप खुद समझ पाएंगे कि आपके लिए ये बाइक परफेक्ट हो सकती है, तो चलिए जानते हैं…
TVS की 86 किमी माइलेज वाली बाइक खरीदने के लिए टूट पड़े लोग कीमत बजट में फीचर्स भर-भर कर

TVS StaR City+ Specification टीवीएस स्टार सीटी प्लस स्पेसिफिकेशन
टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS StaR City+) ईटीएफआई तकनीक वाली 110 सीसी इंजन से लैस बाइक है। StaR City+ का पावर आउटपुट 7350 आरपीएम पर 8.08 एचपी और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम रेट किया गया है। बाइक की लंबाई- 1984mm, चौड़ाई 750mm और ऊंचाई 1080 mm है। TVS Star City+ का व्हीलबेस 1260 है।
TVS StaR City+ Features
TVS Star City+ में मोटरसाइकिल में फुल एलईडी हेडलैंप, एक यूएसबी मोबाइल चार्जर, रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर और डुअल-टोन सीट जैसी खूबियां हैं। यह सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जानकारी प्रदर्शित करना जारी रखता है।
TVS की 86 किमी माइलेज वाली बाइक खरीदने के लिए टूट पड़े लोग कीमत बजट में फीचर्स भर-भर कर

TVS StaR City+ Engine
TVS Star City+ में भी 109.7cc का इंजन है। यह ET-FI इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला BS VI इंजन है। ये इंजन [email protected] 7350rpm मैक्स पावर और [email protected] पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
TVS StaR City+ Mileage & Top Speed
स्टार सिटी प्लस का माइलेज 80-86 किमी/लीटर के बीच है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph (TVS Sport के बराबर) है।
TVS की 86 किमी माइलेज वाली बाइक खरीदने के लिए टूट पड़े लोग कीमत बजट में फीचर्स भर-भर कर

यह भी पढ़े :- 15 दिन पुरानी HF Deluxe बाइक मात्र ₹25000 रूपये में जानिए इस बाइक की कम्प्लीट डिटेल
TVS StaR City+ Mileage & Top Speed
TVS Star City+ की कीमत 73,480 रुपये से शुरू होती है, जो वेरिएंट के आधार पर 77,802 रुपये तक जाती है।
TVS Star City Plus Variant | Price | Specifications |
Star City Plus Mono Tone – BS VI | ₹ 73,480Avg. Ex-showroom price | Drum Brakes, Alloy Wheels |
Star City Plus Dual Tone – BS VI | ₹ 74,612Avg. Ex-showroom price | Drum Brakes, Alloy Wheels |
Star City Plus Disc | ₹ 77,802Avg. Ex-showroom price | Disc Brakes, Alloy Wheels |