TVS Jupiter Classic Scooter : TVS Jupiter के नए वेरिएंट और बेहतरीन लुक ने Honda और Yamaha के नाक में किया दम, कम कीमत में कई सारे स्मार्ट फीचर्स और शानदार माइलेज। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में कई सारी गाड़िया लांच कर चूका है। इस मौके को और अधिक बेहतरीन बनाते हुए कंपनी ने नई TVS Jupiter Classic स्कूटर को लॉन्च किया है। यह स्कूटर कई खास खूबियों के साथ मार्केट में तहलका मचा रहा है।
टीवीएस जुपिटर क्लासिक स्कूटर में स्टाइलिश लुक दिया गया है

टीवीएस Jupiter Classic स्कूटर में नया लुक दिया गया है। इस टीवीएस स्कूटर को रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे जैसे कलर के साथ लांच किया गया है। TVS Jupiter Classic में ब्लैक थीम के साथ प्रीमियम रेंडिशन पूरे मिरर हाइलाइट्स, फेंडर गार्निश और टिंटेड वाइजर दिए गए है। इसके साथ ही 3डी ब्लैक प्रीमियम लोगो इसे और खूबसूरत लुक देता है।
टीवीएस Jupiter क्लासिक स्कूटर में नया स्पीडोमीटर डायल आर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है
टीवीएस जुपिटर में डायमंड कट अलॉय व्हील, ब्लैक रेस्ट के साथ लेदरेट सीट, ऑन इन वन लॉक, नया स्पीडोमीटर डायल आर्ट, इंजन किल स्विच, यूएसबी चार्जर समेत कई खास फीचर्स दिए गए है। TVS Jupiter Classic में ईको और पावर जैसे दो शानदार राइडिंग मोड्स देखने को मिल जाते है।

टीवीएस Jupiter क्लासिक स्कूटर में शानदार और पॉवरफुल इंजन दिया गया है
TVS जुपिटर स्कूटर में लो-फ्रिक्शन 110 cc का इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm टॉर्क जेनरेट के साथ आता है। टीवीएस Jupiter में यह पावर, सुपीरियर ऐक्सेलेरेशन और बेस्ट-इन-क्लास फ्यूल एफिसिएंसी का मिश्रण दिया गया है। TVS Jupiter Classic स्कूटर में 50-62 kmpl तक माइलेज देखने को मिल जाता है।
ये भी पढ़िए – Bajaj ने लांच की सबसे कम बजट में नई Pulsar N160, अपडेटेड फीचर्स और शानदार माइलेज के सामने TVS Apache भी भरेंगी पानी

टीवीएस Jupiter Classic स्कूटर की कीमत
TVS Jupiter Classic 110 स्कूटर की भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत 69,571 रुपये से लेकर 83,646 रुपये तक रखी गई है। वहीं, TVS Jupiter 125 की एक्स शोरूम कीमत 81,275 रुपये से लेकर 88,075 रुपये तक देखने को मिल जाती है।