Activa से शानदार लुक वाली इस Tvs Jupiter स्कूटर को मात्र 10 हज़ार के डाउनपेमेंट में ले जायें घर

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

TVS Jupiter finance plan: घर के डेली छोटे-मोटे कामकाज हो या फिर ट्यूशन, कॉलेज जाना ऐसे कामो के लिए स्कूटर खास मायने रखता है। इसके पीछे की वजह स्कूटर को चलाना बेहद आसान होता हैं, ऐसे में आप भी मार्केट का धांसू स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं। या फिर घर में किसी को गिफ्ट करना चाहते हैं, तो यहां पर TVS Jupiter के बारे में डीटेल्स लाए, जिसे खरीदने के लिए आप को सिर्फ कीमत में घर ला सकते हैं।

activa vs jupiter 1672133995224 1672134001114 1672134001114

दरअसल मार्केट में एक्टिवा के बाद में सबसे ज्यादा टीवीएस जुपिटर सेल हो रहा है। जिसका दमदार इंजन के साथ ज्यादा का माइलेज मिल रहा है। ग्राहकों के लिए कंपनी खास फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। जिससे मात्र 10 हजार देकर घर ला सकते हैं।

TVS Jupiter 125 इंजन औऱ माइलेज

टीवीएस जुपिटर 125 में कंपनी ने 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल रहा है, वही यह इंजन 8.15 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि टीवीएस जुपिटर 125 एक लीटर पेट्रोल पर 57.27 किलोमीटर की माइलेज देता है। जोकि ARAI द्वारा प्रमाणित है।

jpg 21 1

टीवीएस जुपिटर कीमत और फाइनेंस प्लान

टीवीएस जुपिटर कीमत के बारे में बात करें, तो टीवीएस जुपिटर 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 90,555 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,04,271 रुपये हो जाती है। हालांकि ये कीमत फाइनेंस प्लान में पूरी नहीं देनी है, क्योंकि कंपनी खास फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। इस स्कूटर को महज 10 हजार रुपये देकर घर ला सकते हैं। रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आप एक लाख रुपये एक साथ खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए

tvs jupiter left front three quarter2

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 10 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक 86,783 रुपये का लोन मिल सकता है। इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

वही बैंक के द्धारा लोन अमाउंट मिलने पर आपको इस स्कूटर के लिए 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक 2,788 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी।

ये भी पढ़ें-सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

TVS Jupiter हाइटेक फीचर्स

जुपिटर में टर्न-बाई-टर्न नैविगेशन, वॉयस असिस्ट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, इन-बिल्ट मोबाइल चार्जर भी मिलेगा, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी फीचर है। वही नए जुपिटर में अब ज्यादा सेफ्टी और कनविनिएंस के साथ ही ज्यादा कनेक्टिविटी मिलेगी।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)