बेहतरीन और कमाल के फ़ीचर्स वाली Tvs iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में जीता सभी ग्राहकों का दिल, किफ़ायती क़ीमत के साथ प्रीमियम डिज़ाइन

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

TVS iQube: मौजूदा समय इलेक्ट्रिक वाहनों की तेजी बढ़ती जा रही है और लोग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड कर रहे हैं। यही वजह है कि वाहन निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहनों को मार्केट में ला रही हैं। वहीं इसी बीच जानकारी आई है कि मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। इसका नाम टीवीएस आईस्कूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter) है। इसमें जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ में रेंज और स्पीड के मामले में भी धाकड़ होगा। इसकी कीमत भी आपके बजट में होगी। कहा जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला को जबरदस्त टक्कर देने वाला है।

images 10

TVS iQube Price

जानकारी के लिए बता दें कि यह कंपनी का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है और इसका डिजाइन और लुक काफी आकर्षक होने वाला है। अब कीमत की बात करें तो TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.61 लाख रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। इसमें बेहद पावरफुल बैटरी और बैटरी देखने को मिलेगी। अब अगर आपको ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो यह आपके लिए बेहद शानदार होने वाला है।

tvs iqube right front three quarter0

TVS iQube Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहद धांसू फीचर्स मिलते हैं। इसमें सबकुछ डिजिटली मिलेगा। इसमें 17.78 सेमी की टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर को आकर्षक बनाती है। स्कूटर को कंट्रोल करने के लिए कंपनी ने जॉयस्टिक मिलता है। इसमें लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग अलर्ट, और नेविगेशन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं।

tvs iqube right side view0

इसे भी पढ़ें-WhatsApp हो गयीं सावधान! स्कैमर्स की एकाउंट्स को किया बन, तक़रीबन लाखों अकाउंट हुए बन

रेंज की बात करें तो इसमें 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी की रेंज मिलती है। हालांकि फुल चार्ज करने के बाद रेंज 200 किमी तक मिलेगी। इसमें राइडिंग रेंज इको मोड के ऑप्शन भी दिए गए हैं।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)