मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। अब लोगों की रूचि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है। अब लोग डिमांड कर रहे हैं तो वाहन निर्माता कंपनियां भी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रही हैं। देखते ही देखते एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ चुके हैं। इसी क्रम में टीवीएस का इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में काफी चर्चा में आ चुका है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube st) है। कंपनी अब तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 150,000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री कर चुकी है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। देखा जाए तो 22 जुलाई 2023 तक iQube की बिक्री 154,263 यूनिट्स दर्ज की गई। जानकारी के लिए बता दें कि इसे हाल ही में नेपाल में लॉन्च किया गया था।
Tvs IQube st Price and Range
कंपनी ने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर (TVS iQube Electric Scooter) को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन दोनों वेरिएंट में 3.04 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किमी की रेंज मिलने वाली है। अगर आप टीवीएस आईक्यूब के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह ऑन रोड कीमत 1.23 लाख रुपये में उपलब्ध है। वहीं ‘एस’ वेरिएंट दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 1.38 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Tvs iQube का ‘ST’ वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च
टीवीएस मोटर ने मई 2022 में iQube का ‘ST’ वेरिएंट पेश किया था। इसमें 4.56 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 145 किमी की रेंज देगा।
इसे भी पढ़ें- मार्केट की दिग्गज कंपनियों को हराने आ रही है हाल ही में लॉंच हुई Lectrix Ev की इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS iQube st के मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री काफी कम रही। पर जनवरी के बाद लोगों की रूचि इसकी तरफ तेजी से बढ़ी। इसके टीवीएस आईक्यूब की बिक्री 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स तक पहुंच गई। देखा जाए तो बीते 18 महीनों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1.40 लाख से यूनिट्स की बिक्री हुई। वैसे यह भी सही है कि TVS iQube में काफी शानदार फीचर्स दिए गए है, जिसकी वजह से इसे काफी पसंद किया जा रहा है।