TVS Sport Finance Plan पिछले कुछ सालों में भारतीय ग्राहक ऐसी बाइक को पसंद कर रहे हैं। जो कम बजट और माइलेज में भी खास होती है। इसी को देखते हुए टीवीएस, बजाज, हीरो और जैसी कई कंपनियों ने ग्राहकों के लिए एंट्री लेवल बाइक को लॉन्च कर दिया। अगर आप भी 90 किलोमीटर प्रति लीटर वाली माइलेज वाली टीवीएसबाइक खरीदना चाहते हैं। तो आपको ये कंपनी सिर्फ 8000 रुपए की डाउन पेमेंट में खरीदने का ऑफर दे रही है।
ऐसे ग्राहक जो अपने लिए गजब की खासियत और माइलेज वाली बाइक को घर लाना चाहते हैं, तो टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) खास है, कंपनी की ये बाइक लो बजट में आने वाली माइलेज में सरताज है। तो चलिए बिना देर किए जानतें टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) कीमत, आसान फाइनेंस प्लान और इंजन, फीचर्स की खास डीटेल्स

टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) कीमत और फाइनेंस प्लान
टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) के बेस मॉडल की कीमत 63,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने के बाद 75,016 रुपये हो जाती है। हालांकि फाइनेंस ऑफर के तहत आप को फुल कैश पेमेंट नहीं करनी होगी। वही फाइनेंस ऑफर के जरिए इस बाइक को 8000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस आधार पर 67,516 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
वही ग्राहकों के पंसद के बैक पार्टनर के द्धारा TVS Sport पर लोन अमाउंट जारी होने के बाद इस बाइक के लिए 8,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,169 रुपये की मंथली ईएमआई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Ducati की इस बाइक का किलर लुक कर सभी सभी को दीवाना, बच्चे से लेकर बड़े तक सब हो गयें इसके प्यार में पागल
कंपनी ने टीवीएस मोटर्स ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है जो 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।