Thursday, March 23, 2023

शादी में आ रही है कई अड़चने, बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं हो पा रही है शादी,तो करे ये अचूक उपाय Tulsi Remedies

Tulsi Remedies for Wedding : Tulsi Remedies अगर काफी प्रयासों के बाद भी आपकी शादी में आ रही है रुकावटे, नहीं हो पा रही है शादी या वैवाहिक जीवन में करना पड़ रहा है कई समस्याओ का सामना तो तुलसी से करें ये उपाय आपको निश्चित तौर पर फायदा मिलेगा।

सारी परेशानियों से छुटकारा देगा तुलसी उपाय

हमारे ग्रंथो में लिखा है घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ माना गया है, इसकी पूजा करने और जल चढ़ाने से घर में बरकत होती है और धन-धान्य की कोई भी कमी नहीं रहती है। कहा जाता है मानव जीवन से जुड़ी कई परेशानियों से निजात पाने के लिए तुलसी के कई तरह के उपाय किए जाते हैं।अगर व्यक्ति अपनी सारी समस्याओ से निजात पाना चाहता है तो उसे तुलसी ये उपाय करना चाहिए।

यह भी पढ़े :- Astro Tips : आप अगर बुरी नजरो से बचना चाहते हो तो बाँधिये काला धागा,इन समस्याओ से मिलती है मुक्ति

विवाहित जीवन के लिए तुलसी के उपाय : 

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ और मांगलिक (मंगल करने वाला) माना गया है। यह पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है। मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए लोग घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं और उसकी पूजा – अर्चना करते हैं। तुलसी स्वास्थ्य के लिए जितनी लाभदायक है, उतनी ही मानव जीवन के परेशानियों को कम करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी के उपाय करने से मनुष्य अपनी कई तरह की परेशानियों से निजात पा जाता है। किसी की शादी न हो रही हो।

61j24HnweaL. SX466

या दांपत्य जीवन में कोई समस्या आरही हो तो तुलसी के उपाय करने से इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। शादी में आ रही है कई अड़चने, बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं हो पा रही है शादी,तो करे ये अचूक उपाय। रोजाना कलह से मानसिक तनाव हो रहा है तो विवाहित लोगों को पीतल के लोटे से तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए. इससे शादीशुदा जीवन में आ रही परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

यह भी पढ़े :- पुराणों के अनुसार आज भी इस गुफा में है गणेश जी का कटा हुआ सिर,मूर्ति के ठीक ऊपर 108 पंखुड़ियों वाला ब्रह्मकमल

शादी के लिए उपाय

बेटी की शादी को लेकर परेशान हैं। उम्र बढ़ती जा रही है, लेकिन रिश्ते नहीं आ रहे है।और अगर रिश्ते आ भी रहे हैं मगर किसी कारणवश पक्के नहीं हो पा रहे है। इन सभी समस्यो के समाधान के लिए तुलसी के उपाय किए जा सकते हैं। जिनकी शादी न हो रही हो, अगर वह रोजाना तुलसी में जल अर्पित करना शुरू कर दें तो निश्चित ही शुभ परिणाम प्राप्त होने हैं।

खुशहाल जिंदगी के लिए उपाय

 शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली लाना चाहते हैं तो एक पीतल के लोटे में जल भरकर उसमें कुछ तुलसी की पत्तियां मिलाएं, 24 घंटे के लिए रख दे। 24 घंटे के बाद (अगले दिन) इस जल से स्नान करें उसके बाद घर के मुख्य दरवाजे समेत पूरे घर में उस जल को छिड़कें। इससे शादीशुदा जिंदगी में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी हैं। और घर परिवार में खुशियाँ ही खुशियाँ छा जायगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. बैतूल समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

RELATED ARTICLES

Most Popular