Tulsi Puja: तुलसी पूजा में रखें ये शुभ चीजें, माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जानिए

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Tulsi Puja: हिंदू धर्म में तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. जिस तरह अन्य देवी-देवताओं की पूजा की जाती है, उसी तरह तुलसी पूजा का भी विधान है. अगर आप तुलसी पूजा में कुछ खास शुभ चीजों का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. आइए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जिनको तुलसी के पास रखना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़े- Aaj ka Rashifal: कैसा बितेंगा आपका आज का दिन, जानिए आज का लव राशिफल

तुलसी पूजा का महत्व (Tulsi Puja ka Mahatv)

हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. तुलसी का पौधा ज्यादातर हिंदू घरों में पाया जाता है और उसकी सुबह-शाम पूजा की जाती है. मान्यता है कि तुलसी की सेवा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. अगर आप तुलसी से जुड़े इन आसान नियमों का पालन करते हैं, तो आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं.

तुलसी पूजा में शामिल करें ये शुभ चीजें (Tulsi Puja mein shamil karen ye shubh cheezein)

  • शालिग्राम (Shaligram): शालिग्राम भगवान विष्णु का ही एक रूप माना जाता है. इसलिए आप तुलसी के गमले के पूर्व दिशा में शालिग्राम रख सकते हैं. इससे आपको माता लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. साथ ही, शालिग्राम को स्नान कराने के बाद उसमें तुलसी का पत्ता जरूर चढ़ाएं.
  • दीपक (Deepak): हर शाम तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना माता लक्षमी को प्रसन्न करने का एक उत्तम उपाय माना जाता है. आप चाहें तो आटे का दीपक बनाकर उसमें घी डालकर जला सकते हैं. इससे वास्तु दोष भी दूर होते हैं. इसके अलावा, आप तुलसी माता को श्रृंगार का सामान भी अर्पित कर सकते हैं.
  • मनीप्लांट (Moneyplant): वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास मनीप्लांट का पौधा रखना बहुत शुभ होता है. ऐसा करने से तुलसी पूजा का और भी ज्यादा लाभ मिलता है. साथ ही आप तुलसी में सात गांठ लगाकर रक्षा सूत्र भी बांध सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है. अपनी इच्छा पूरी होने के बाद इन गांठों को खोल दें.

तुलसी पूजा में इन चीजों को रखने से बचें (Tulsi Puja mein in cheezo ko rakhne se बचें)

  • शिवलिंग (Shivling): धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के गमले में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.
  • झाड़ू (Jhaadu): तुलसी के पास झाड़ू रखना अच्छा नहीं माना जाता है.
  • कांटेदार पौधे (Kaantedaar pauधे): ध्यान रखें कि तुलसी के पास कांटेदार पौधे न रखें, वरना इससे घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है.
  • कूड़ेदान और जूते-चप्पल (Koodadaan aur joote-chappal): तुलसी के पास कूड़ेदान और जूते-चप्पल जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से आपको नकारात्मक फल मिल सकते हैं.