Tulsi: धन-धान्य और सकारात्मक ऊर्जा का खजाना है तुलसी, जानिए घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाएं

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना जाता है. तुलसी की पूजा देवी-देवताओं की तरह ही की जाती है. तुलसी को वृंदा भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है और धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. इसलिए इसे धन देने वाला पौधा भी कहा जाता है. वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का सही स्थान होना बहुत जरूरी है, तभी इसके पूरे फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: चाणक्य निति अनुसार ऐसे करे शत्रुओं को परास्त, जानिए

घर में तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाएं?

घर में तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर या पूर्व, उत्तर-पूर्व का कोना माना जाता है. पूर्व दिशा में तुलसी लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. वहीं, उत्तर दिशा में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का और भी अधिक प्रवाह बढ़ता है.

भूल से भी इन दिशाओं में तुलसी न लगाएं

तुलसी को गलत दिशा में लगाने से न सिर्फ पौधा सूख सकता है बल्कि घर में धन की कमी भी हो सकती है. तुलसी को दक्षिण दिशा में बिल्कुल न लगाएं. यह दिशा पितरों की मानी जाती है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. इसके अलावा, तुलसी को पश्चिम दिशा में भी न लगाएं. इससे आर्थिक परेशानी आ सकती है.

तुलसी पूजा मंत्र

महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धनी।
आधि व्याधि हर नित्यं तुलसी त्वाम नमोस्तुते।।

तुलसी का पौधा कब लगाएं?

वास्तु के अनुसार, तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार या शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. वहीं, महीने की बात करें तो कार्तिक या चैत्र महीने में घर में तुलसी लगाना सबसे शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी का वास घर में होता है. आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी को इस दिशा में लगाया जाता है, वहां हमेशा प्यार और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

अगर आपके घर में तुलसी है, तो इन बातों का ध्यान रखें

तुलसी को प्रतिदिन पानी देना चाहिए, लेकिन सीमित मात्रा में. ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा सूख सकता है. तुलसी का सूखना शुभ नहीं माना जाता है.

सूर्यास्त के बाद तुलसी को छूना नहीं चाहिए, सिर्फ दीपक जलाकर दर्शन करें. तुलसी के पत्ते बिना झुके नहीं तोड़ने चाहिए, यह विष्णु प्रिया है. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी नाराज हो सकते हैं.

एकादशी के दिन तुलसी पर जल न चढ़ाएं और न ही इसके पत्ते तोड़ें, इससे घर में अशुभता आती है.