Gudhal Face Pack For Glowing Skin :- खुबसुरत चमकती दमकती त्वचा के लिए आजमाए गुड़हल का फेस पैक (Gudhal Face Pack) खिल उठेगा चेहरा। गुड़हल का फूल देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। गुड़हल का फूल का इस्तेमाल स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है। आइये आपको बताते है खुबसुरत चमकती दमकती त्वचा के लिए कैसे आजमाए गुड़हल का फेस पैक।
Hibiscus Face Pack For Glowing Skin
अगर आप आप चेहरे की खूबसूरती को बढ़ावा देना चाहते हैं तो चेहरे पर गुड़हल के फूलों का फेस मास्क लगाएं। गुड़हल के फूल में मौजूद Phosphorus, Iron और Calcium स्किन की खूबसूरती को बढ़ावा देता है। इसके अलावा गुड़हल के फूलों (Gudhal Flower) में विटामिन सी मौजूद होता है जो स्किन के सेल्स की रिपेयरिंग कर सकते हैं। गुड़हल के फूलों का फेस मास्क कैसे करें तैयार? इसके लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यता पड़ेगी।
Gudhal Face Pack : खुबसुरत चमकती दमकती त्वचा के लिए आजमाए गुड़हल का फेस पैक, खिल उठेगा चेहरा

Ingredients needed to prepare Hibiscus flower face mask
गुड़हल के फूल 6 से 7 दही (Curd) – 2 से 3 चम्मच
शहद (Honey) – 2 चम्मच
लैवेंडर का तेल (lavender oil) – 2 से 4 बूंदें
यह भी पढ़े :- Benefits of Kalonji : आयुर्वेद में संजीवनी बूटी कही जाने वाली कलौंजी के फायदे जानकर आप भी हो जाओगे हैरान
How to prepare face mask of hibiscus flowers?
- गुड़हल का फेसमास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूलों को तोड़ लें। अब इसकी पंखुड़ियों को धूप में अच्छी तरह से सूखा लें।
इसके बाद सूखे हुए फूलों की पंखुड़ियों को मिक्सी में बारीक पीसकर इसका पाउडर बना लें। अब एक कटोरी लें इसमें 2 चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर और दही मिक्स कर लें।
दोनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके इसमें शहद और लैवेंडर ऑयल मिक्स करें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। - आप इससे फेशियल कर सकते हैं और नेचुरल ग्लो पा सकते हैं।
Gudhal Face Pack : खुबसुरत चमकती दमकती त्वचा के लिए आजमाए गुड़हल का फेस पैक, खिल उठेगा चेहरा

Benefits of applying hibiscus face pack
- hibiscus face pack स्किन से झुर्रियों की समस्या को दूर कर सकता है। hibiscus face pack लगाने से आपकी स्किन पर चमक आती है।
यह hibiscus face pack स्किन पर निखार लाता है।
hibiscus face pack चेहरे पर लगाने से स्किन की ड्राईनेस दूर होगी।
(डिस्क्लेमर : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बैतूल समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।)