Wednesday, October 4, 2023
Homeऑटोमोबाइलशानदार लुक और बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ आ गई Triumph speed 400,...

शानदार लुक और बेहतरीन फ़ीचर्स के साथ आ गई Triumph speed 400, क़ीमत काफ़ी कम

Triumph speed 400: हाल ही में एक ब्रिटिश कम्पनी ने अपनी अफोर्डेबल बाइक ट्रॉयंफ स्पीड 400 (Triumph speed 400) लॉन्च कर दी। कंपनी ने इसे 2.33 लाख रुपये की कीमत में मार्केट में उतारा है। अब अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसकी डिलीवरी को लेकर योजना बन चुकी है। साथ ही ग्राहकों को 10 हजार रुपये की छूट दी जाएगी।

वैसे अगर खरीदेंगे तो ऑन रोड 267927 रुपये तक पड़ेगी। आपको यह बाइक चार अलग अलग शहरों में अलग अलग कीमत में पड़ेगी। यानी शहरों के हिसाब से कीमत बदल जाएगी। आइए आपको कीमत के बारे में बताते हैं।

Triumph speed 400 Bike Price

दिल्ली – 267927 रुपये

गोवा – 286669 रुपये

हैदराबाद – 287074 रुपये

मुंबई – 287247 रुपये

Triumph speed 400 Design

डिजाइन की बात करें तो Triumph बैंक एक डैम रेट्रो लुक में देखने को मिलेगी। इसमें गोल हेडलाइट, 43 mm गोल्ड USD फोर्क्स, स्टाइलिश सिल्वर एक्सेंट, ब्लैक आउट इंजन के साथ ही कॉन्ट्रास्टिंग फ्यूल टैंक कलर मिलता है। इसमें आपको सिंगल टिप एग्ज़ॉस्ट और सिंगल सीट देखने को मिलेगी। वहीं एनालॉग स्पीडो और एक डिजिटल टैक्चो के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही ऑल LED लाइटिंग, हीटिड ग्रिप्स के साथ कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

RELATED ARTICLES