Transparent Smartphone: भविष्य में ऐसे भी स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं जिनकी फुल बॉडी ट्रांसपेरेंट हों और मोबाइल के आर-पार सब कुछ दिखता हो. फुल ट्रांसपेरेंट बॉडी वाले स्मार्टफोन कैसे होते हैं इसके लिए आप यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं. मार्केट में फोर्डेबल, रोलेबल जैसे स्मार्टफोन आप देख चुके हैं लेकिन ऐसा भी जल्द ही होगा जब आप ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन देख सकेंगे.
Future में आ सकते हैं Transparent Smartphone जो आप को चौंका देंगे, जाने ऐसा क्या खास होगा मोबाइल में
जानिए आखिर ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन कैसा होगा (Know how the transparent smartphone will be)

ट्रांसपेरेंट बॉडी वाले स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट वीडियो में फोन की बैटरी समेत कई पार्ट्स दिखेंगे ही नहीं. इस मोबाइल की बॉडी शीशे की तरह नजर आएंगे जिसके आर-पास देखा जा सकता होगा. सोशल मीडिया पर उपलब्ध ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन के वीडियो लोगों को पसंद आ रहे हैं और उनकी डिमांड बढ़ रही है.
दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनिया कर रही इस बार विचार (Big companies of the world are thinking this time)

दुनिया की बड़ी मोबाइल कंपनियां इस पर विचार कर रही है. ऐसे स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएंगे जिसमें वायरलेस चार्जिंग का फीचर होगा. कॉन्सेप्ट वीडियो से आपको साफतौर पर लगेगा कि यह एक एंड्रायड मोबाइल है और इसका आइकन आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं.
Future में आ सकते हैं Transparent Smartphone जो आप को चौंका देंगे, जाने ऐसा क्या खास होगा मोबाइल में
यह भी पढ़े: डेशिंग अंदाज में स्लिम बॉडी और लाइट वेट के साथ लॉन्च होगा Vivo X90, जाने और क्या होगा यूनिक इसमे….
ट्रांसपेरेंट टेक्नोलॉजी पर हो रहा काम (work on transparent technology)

यूट्यूब पर आपको ऐसे कई ट्रांसपेरेंट्स स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट दिख सकता है. इस तरह से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां कुछ सालों में इसे अपग्रेड कर देंगी. LG और Samsung जैसे ग्लोबली डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियां सबसे पहले ऐसे मोबाइल लॉन्च कर सकती है.