ट्रेन में लगे पंखे घर में क्यू नहीं चलते है ऐसी कौन सी टेक्नोलॉजी होती है यूज? जो घरों में नहीं चल सकते जानिए ? भारत में हर दिन लाखों-करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। ट्रेन को देश की जीवन रेखा माना जाता है। शायद आपने सुना होगा कि पहले ट्रेनों में काफी चोरी हुआ करती थी। ट्रेन से पंखे, बल्ब जैसी चीजें चुरा लेते थे चोर। अब अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको लंबे समय तक जेल भी जाना पड़ सकता है। पुराने जमाने में ट्रेनों से पंखे चोरी होना आम बात थी। इसके बाद भारतीय रेलवे ने इससे निपटने का एक तरीका खोजा, जिसके बाद चोर चाहकर भी ट्रेन का पंखा नहीं चुरा सके। आइए जानते हैं कौन सी है ये विधि।
यह भी पढ़े: New Mahindra Bolero ने किया Thar को भी फ़ैल इस ऑफर में कम में खरीद सकते हो बोलेरो
बनाया ऐसा पंखा जिसे घर में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता Made a fan that cannot be used at home
चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई तकनीक का इस्तेमाल किया। इंजीनियरों ने पंखे इस तरह से डिजाइन किए हैं कि वे साधारण घरों में नहीं चल सकते। इन्हें आप सिर्फ ट्रेनों में इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसेंजर ट्रेन की बोगी में हवा ले सकते हैं. अगर आप इन पंखों को बाहर कहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। आइए आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह है। कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन के बाहर ये पंखे सिर्फ कबाड़ हैं.
ट्रेन के पंखे बाहर नहीं चलने के पीछे ये है वजह This is the reason behind the train fans not running out
दरअसल हम अपने घरों में दो तरह की बिजली का इस्तेमाल करते हैं। पहला एसी (अल्टरनेटिव करंट) और दूसरा डीसी (डायरेक्ट करंट), अगर घर में एसी बिजली का इस्तेमाल हो रहा है तो अधिकतम बिजली 220 वोल्ट होगी। वहीं अगर डीसी का इस्तेमाल किया जा रहा है तो बिजली 5, 12 या 24 वोल्ट होगी. जबकि ट्रेनों में लगे पंखे 110 वोल्ट के होते हैं, जो सिर्फ डीसी पर चलते हैं. घरों में उपयोग की जाने वाली डीसी बिजली 5, 12 या 24 वोल्ट से अधिक नहीं होती है, इसलिए आप अपने घरों में इन पंखों का उपयोग नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े: Old 1 Rupee Note क्या आप ने सुना है की कभी पुराने नोटों से भी पैसे कमाए जा सकते है जानिए कैसे ?
चोरी करने वालों को मिलेगी इतने साल की सजा Those who steal will get punishment of so many years
इसलिए ट्रेन में लगे पंखे ट्रेन में ही चल सकते हैं. इसलिए लोगों के लिए इन पंखों को चुराना बेकार है। आपको बता दें कि ट्रेन एक राष्ट्रीय संपत्ति है। इसमें चोरी करने का मतलब राष्ट्रीय संपत्ति की चोरी करना है। ऐसा करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की कैद और जुर्माना भी लगाया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों में जल्दी जमानत भी नहीं मिलती है।