Toyota Urban Cruiser Hyryder ने टाटा मारुती और हुंडई को छोड़ा पीछे, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार

0
796
Hyryder

Toyota Urban Cruiser Hyryder ने टाटा मारुती और हुंडई को छोड़ा पीछे, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार  सेमीकंडक्टर सप्लाई में सुधार होने से अधिकतर वाहन कंपनियों ने अच्छी बिक्री दर्ज की है. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियों ने बिक्री में उछाल दर्ज किया है. हालांकि उछाल के मामले में टोयोटा ने बाकी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया. टोयोटा के लिए साल 2022 भी शानदार रहा था और कंपनी ने 1,60,357 यूनिट्स के साथ किसी कैलेंडर ईयर की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की थी. अब जनवरी 2023 में भी टोयोटा के लिए खुशखबरी आई है. 

Toyota Urban Cruiser Hyryder ने टाटा मारुती और हुंडई को छोड़ा पीछे, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार

image 100

यह भी पढ़े :TATA Safari EV का खेल ख़तम करने आ रही है VIP लोगो की पहली पसंद Mahindra XUV 700 EV, महिंद्रा ने Tata के दांव…

पीछे रह गई Maruti-Hyundai-Tata

जनवरी 2023 में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1,72,535 यूनिट रही. दूसरे नंबर पर हुंडई मोटर (Hyundai Motors) की कुल बिक्री पिछले महीने 16.6 प्रतिशत बढ़कर 62,276 यूनिट रही. इसी तरह टाटा मोटर्स की बिक्री में 6.4 प्रतिशत का उछाल देखा गया. लेकिन टोयोटा का ग्राफ सीधा 175% पर जाकर रुका है. वाहन कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की जनवरी, 2023 में थोक बिक्री 175 प्रतिशत उछलकर 12,835 यूनिट रही. टोयोटा ने जनवरी, 2022 में 7,328 यूनिट्स बेची थीं. 

इस कार ने किया कमाल Toyota Urban Cruiser Hyryder

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने भारत में दो नई कारें लॉन्च की हैं. पहली कार Toyota Urban Cruiser Hyryder है. यह एक मिड साइज एसयूवी है. जबकि दूसरी Innova Hycross है, जिसे दिसंबर 2022 में पेश किया गया था. जिसकी कीमत नॉन-हाइब्रिड ट्रिम्स के लिए 18.30-19.20 लाख रुपये है, जबकि इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 24.01 लाख रुपये तक है. Glanza 5 सीटर हैचबैक के साथ Hyryder ने भी महत्वपूर्ण बिक्री की है. 

Toyota Urban Cruiser Hyryder ने टाटा मारुती और हुंडई को छोड़ा पीछे, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार

image 101

यह भी पढ़े :Maruti Suzuki Fronx 2023 को मिल चुकी है 5500 से ज्यादा बुकिंग, लुक और फीचर्स में Baleno से लेकर Creta तक सबको छोड़ा पीछे

Toyota Urban Cruiser Hyryder वेटिंग पीरियड

Toyota Urban Cruiser Hyryder ने टाटा मारुती और हुंडई को छोड़ा पीछे, कंपनी की बिक्री में सीधा 175% उछाल, Toyota के लिए तुरुप का इक्का निकली ये कार कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में Hycross और Hyryder जैसे नए मॉडल्स के साथ बिक्री बढ़ेगी. ई, एस, जी और वी वेरिएंट में बेचे जाने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder के लिए वेटिंग पीरियड काफी लंबा है. टोयोटा हाइक्रॉस डिलीवरी भी शुरू हो गई है और वेटिंग पीरियड नॉन-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 4-6 महीने और हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 10-12 महीने तक है.