Sorry Ertiga अब तुम्हरा खेल खत्म, आ गयी नई TOYOTA RUMION, डैशिंग लुक के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Sorry Ertiga अब तुम्हरा खेल खत्म, आ गयी नई TOYOTA RUMION, डैशिंग लुक के साथ स्टैंडर्ड फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी। भारतीय MPV मार्केट में भरोसेमंद कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने रुमिऑन के साथ अपनी धाक जमाई है. 2023 में लॉन्च हुई रुमिऑन को बहुत जल्दी ही लोगों ने पसंद किया. इसकी वजह है इसका स्पेशियस इंटीरियर, बेहतर माइलेज और किफायती कीमत. चलिए देखते हैं 2024 में टोयोटा रुमिऑन क्या खास लेकर आई है.

यह भी पढ़े : – Creta का जलवा ख़त्म कर देंगी Maruti की किलर लुक कार, स्टेंडर्ड फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ देखे कीमत

नई TOYOTA RUMION का डिजाइन

रुमिऑन का डिजाइन ज्यादा दिखावटी होने से कहीं ज्यादा फंक्शनैलिटी पर फोकस करता है. MPVs की तरह ही इस गाड़ी का डिजाइन भी बॉक्सी है, जिससे अंदर ज्यादा से ज्यादा जगह मिलती है. गाड़ी के फ्रंट में एक स्टाइलिश क्रोम ग्रिल दिया गया है जो गाड़ी को आधुनिक लुक देता है. साथ ही इसमें स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलैंप्स भी हैं.

यह भी पढ़े : – KTM की रातों की नींदे छीन लेगी Bajaj की दमदार बाइक, पॉवरफुल इंजन और मॉडर्न फीचर्स के साथ देखे कीमत

नई TOYOTA RUMION के स्टैंडर्ड फीचर्स

रुमिऑन का केबिन पैसेंजर्स के लिए काफी आरामदायक और सुविधाजनक है. गाड़ी के अंदर का लेआउट काफी फंक्शनल है और हाई क्वालिटी प्लास्टिक्स और आरामदायक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है. ड्राइवर कोकपिट में एक आसानी से पढ़ा जा सकने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ये सिस्टम ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑडियो प्लेबैक जैसी जरूरी चीजों को सपोर्ट करता है.

नई TOYOTA RUMION का शानदार परफॉर्मेंस

रुमिऑन का इंजन और ट्रांसमिशन का कॉम्बिनेशन अच्छा बैलेंस रखता है. ये रोज़मर्रा की ड्राइविंग के लिए पर्याप्त पावर और बेहतर माइलेज देता है. गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो लगभग 102 bhp की पावर और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. आप अपनी ड्राइविंग पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी चुन सकते हैं.

ये गाड़ी कोई रेसिंग कार नहीं है, लेकिन शहर के रास्तों और हाईवे पर चलने के लिए एकदम सही है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी है. रुमिऑन वैरिएंट और ट्रांसमिशन के हिसाब से 20.11 kmpl से 26.11 kmpl तक का माइलेज देती है. जो इसे लंबे चलते हुए काफी किफायती बनाता है.

नई TOYOTA RUMION के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स

  • इंजन टाइप: 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
  • पावर: लगभग 102 bhp
  • टॉर्क: 136 Nm
  • ट्रांसमिशन ऑप्शन्स: 5-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमैटिक
  • फ्यूल एफिशिएंसी: 20.11 kmpl से 26.11 kmpl (वैरिएंट और ट्रांसमिशन के अनुसार)

नई TOYOTA RUMION की वाजिब कीमत

रुमिऑन की एक खास बात इसकी किफायती कीमत है. 2024 रुमिऑन की शुरुआती कीमत ₹ 10.44 लाख (एक्स-शोरूम) है जो बेस S वैरिएंट के लिए है. वहीं टॉप मॉडल V AT वैरिएंट की कीमत ₹ 13.73 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये उन खरीदारों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो अपने बजट में एक स्पेशियस, फ्यूल-एफिशिएंट और भरोसेमंद MPV चाहते हैं.