Toyota Rumion Car: Maruti Suzuki ने Toyota के साथ अपनी पार्टनरशिप में टोयोटा कम्पनी ने अपनी नई कार Toyota Rumion New को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है, जो कम बजट सेगमेंट में आ रही है.अब टोयोटा ने मारुति की अर्टिगा का रीबैज वर्जन लॉन्च किया है. कम्पनी ने इसे फिलहाल अफ्रीकी बाजारों में पेश किया गया है. आइये जानते है इसके पावरफुल इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी।
Toyota Rumion Car का डिज़ाइन

कम्पनी ने इस धाकड़ MPV कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते है, आपको इसमें नए बंपर के साथ अलग फ्रंट ग्रिल मिलती है. बता दे की इसकी फ्रंट ग्रिल Innova Crysta के समान नजर आती है. साथ ही कंपनी ने अपनी की कार की सुंदरता को बढ़ाने के लिए इसके निचले बम्पर को नए फॉग लैंप हाउसिंग और radiator grill के चारों ओर क्रोम स्ट्रिप के साथ फिर से डिजाइन किया गया है. जो इसके और भी आकर्षक और लुभावना बनाते है।
Toyota Rumion Car का धाकड़ इंजन
बता दे की कम्पनी ने अपनी इस शानदार MPV में पेट्रोल इंजन की बात करे तो आपको 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 138न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा.
Toyota Rumion Car के वेरिएंट

कम्पनी ने अपनी इस धाकड़ कार को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है- जो S, SC और TX वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसमे आपको सिर्फ S वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है जबकि SX और TX में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दोनों विकल्प के साथ आते है।
यह भी पढ़े: केवल 4,954 रुपये देकर घर लाएं 150KM रेंज वाली Hop Oxo की यह धाकड़ EV बाइक, जाने कैसे?
Toyota Rumion Car के लाजवाब फीचर्स
Toyota Rumion Car के लाजवाब फीचर्स की बात करे तो आपको इस धाकड़ कार में 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज़ कंट्रोल, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल एयरबैग जैसे लाजवाब फीचर्स शामिल किये गए है।