Toyota कंपनी की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है। टोयोटा कंपनी की कारो को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। टोयोटा कंपनी जल्द ही अपनी एक बेहद ही धांसू कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है। टोयोटा की इस कार में जबरदस्त लुक के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल सकता है। कंपनी ने हालही में Taisor नाम का को लांच करने जा रही है।
टोयोटा Taisor कार के दमदार इंजन (Powerful engine of Toyota Taisor car)

Toyota के इस धांसू Taisor कार में 998cc वाला 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन दिया गया है। जो 102hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। टोयोटा Taisor कार में ट्रांसमिशन के लिए इसे पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से भी जोड़ा जा सकता है। Taisor कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल रहा है।
टोयोटा Taisor कार के जबरदस्त फीचर्स (Amazing features of Toyota Taisor car)

टोयोटा कंपनी अपनी इस आगामी कार में काफी एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलती है। टोयोटा Taisor कार में हेड-अप डिस्प्ले,स्प्लिट-हेडलैम्प सेटअप, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे है।
टोयोटा Taisor कार का इस कार से होगा मुकाबला (Toyota Taisor car will compete with this car)

टोयोटा Taisor कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल सकता है। टोयोटा कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। तपोता कंपनी नई कार को भारतीय मार्केट में लांच करने जा रही है। टोयोटा Taisor कार Maruti Suzuki Baleno को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है।