Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलToyota की धाकड़ Hyryder को बनाये अपना बेहद सस्ते में, 26kmpl के...

Toyota की धाकड़ Hyryder को बनाये अपना बेहद सस्ते में, 26kmpl के अच्छे माइलेज और चार्मिंग लुक से करेगी Creta का पत्ता साफ

Toyota Hyryder CNG New Variant: Toyota की धाकड़ Hyryder को बनाये अपना बेहद सस्ते में, 26kmpl के अच्छे माइलेज और चार्मिंग लुक से करेगी Creta का पत्ता साफ, कार मार्केट में इन समय जबरदस्त गाड़ियों की लॉन्चिंग होती जा रही है। जिससे ग्राहकों को अपने बजट में कार खरीदने का खास ऑप्शन मिल रहा है।अगर आप का भी मन टोयोटा  फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियों का खरीदने का है, लेकिन कम बजट हैं तो परेशान ना हों क्योंकि यहाँ पर हम गजब की डिटेल्स लाए हैं।

Also Read – धिंगाना मचा देगी Maruti की शानदार XL5, अच्छे फीचर्स और चकाचक लुक से देगी Creta को धोबी पछाड़

Toyota Hyryder CNG को अपना बनाये बेहद सस्ते फाइनेंस प्लान के साथ

दरअसल कंपनी अपने गाड़ियों को सेल्स बढ़ाने के लिए ग्राहकों की जबरदस्त आसान फाइनेंस प्लान कर रही है। कंपनी कई बैंको और लोन देने वाली संस्थाओं के साथ टाइअप करके ग्राहकों को कार खरीदने का सहुलियत प्रदान कर रही है।हाल ही में आया टोयोटा हाइराइडर का वैरिएंट जो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। वही टोयोटा की एक प्रीमियम SUV नजर आती है। इसे लोगो द्वारा मिनी Fortuner भी कहा जा रहा है।

20230203035221 IMG 20230203 WA0016 01

Toyota Hyryder CNG के धांसू इंजन और अच्छे माइलेज के बारे में

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस सीएनजी में Manual ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc इंजन दिया गया है। यह 1462 cc इंजन 86.63bhp@5500rpm की पावर और 121.5nm@4200rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एस सीएनजी 26.6 km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

maxresdefault 2023 05 18T134909.408

Toyota Hyryder CNG के नए वेरिएंट की कीमत के बारे में

टोयोटा हाइराइडर सीएनजी दो वेरिएंट्स में आई है, इसके सीएनजी एसयूवी में Toyota Urban Cruiser Hyryder G CNG की कीमत 15.29 लाख रुपये और Toyota Urban Cruiser Hyryder S CNG की कीमत 13.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

maxresdefault 16 1

Toyota Hyryder CNG की डाउनपेमेंट और फाइनेंस प्लान के बारे में

यदि आपका बजट नहीं है तो आप इसे 1 लाख रूपये देकर खरीद सकते है। जिसके बाद में बाकी की रकम पर आप को कार लोन मिल जाएगा जो बैंक के समय अवधि के अनुसार होगा। ये बैंक के द्धारा कार मिलने पर आप की 23,779 रुपए माह से EMI प्रारंभ हो सकती है। मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट और 800 रुपए मात्र डेली खर्च में टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसे लुक डिजाइन वाली गाड़ी खरीदने का आसान फाइनैंस प्लान लाए है।

RELATED ARTICLES