Toyota Hyryder CNG SUV : Toyota की 7 सीटर नई Hyryder CNG एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त एंट्री, बेहतरीन माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत। Toyota Hyryder CNG को आने वाले हफ्तों में भारत में पेश किया जा रहा है। Toyota ने कुछ महीनों पहले भारत में Hyder SUV लॉन्च की थी। अब तक यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दिसंबर 2022 में टोयोटा Hyryder CNG वर्जन को भारत में पेश करने जा रही है। Toyota Hyryder CNG में नए फीचर्स के साथ काफी जबरदस्त लुक देखने को मिल जाता है।
टोयोटा Hyryder CNG एसयूवी में पियानो फिनिश ग्रिल दिया गया है

The Toyota Hyryder CNG SUV gets a piano finish grille
Toyota अर्बन Hyryder एसयूवी में डबल-लेयर LED DRL के साथ देखने को मिल जाता है। यह पियानो फिनिश ग्रिल और क्रोम पट्टी से घिरी हुई है। Toyota Hyryder CNG कार में लंबा बम्पर, स्पोर्टी एयर डैम और शानदार फुल-LED हेडलैम्प्स दिया गया हैं। इस टोयोटा SUV के पिछले हिस्से में C-शेप की LED टेल लाइट्स दिए हैं, जो क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी हैं। टोयोटा का लोगो पट्टी के सेंटर में रखा गया है। Toyota Hyryder CNG एसयूवी कार में 17 इंच के अलॉय वील देखने को मिल जाते है।
नई टोयोटा Hyryder CNG में नए एडवांस फीचर्स दिए गए है
New advanced features have been given in the new Toyota Hyryder CNG

Toyota Hyryder CNG एसयूवी में नए स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। Toyota Hyryder SUV में वेंटीलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और कई स्मार्ट कार धमाकेदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
टोयोटा Hyryder CNG में शानदार इंजन देखने को मिलता है
Toyota Hyryder CNG gets a great engine look
टोयोटा Hyryder S और G दोनों वेरिएंट को फैक्ट्री CNG किट के साथ लांच किया गया है। Toyota Hyryder CNG वेरिएंट दोनों ग्रेड में मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेन से लैस देखने को मिल जाता है। यह कार 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। इस Toyota Hyryder CNG में 26.1 KM/KG का माइलेज देने में सक्षम है।
नई टोयोटा Hyryder CNG एसयूवी की कीमत

New Toyota Hyryder CNG SUV Price
आपको बता दे भारत में Toyota Hyryder CNG वेरियंट की कीमत 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। टोयोटा कार के CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में 30,000 से 40,000 रुपये अधिक महंगी हो सकती है। Toyota Hyryder CNG के लॉन्च के इसकी मारुती सुजुकी Grand Vitara CNG वेरिएंट के साथ मुकाबला देखने को मिल सकता है।