Creta को नदी नालो का पानी पलाने आ रही नई Toyota Hyryder S HYBRID, देखे पूरी डिटेल्स…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Creta को नदी नालो का पानी पलाने आ रही नई Toyota Hyryder S HYBRID, देखे पूरी डिटेल्स, टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई फोर व्हीलर के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। नई 2024 हाइराइडर हाइब्रिड मॉडल के बारे में कुछ स्पेसिफिकेशन्स और डिटेल्स लीक हो गई हैं। लीक हुई जानकारी के अनुसार, यह भारतीय बाजार में टाटा, मारुति और हुंडई जैसी बड़ी गाड़ियों के बाजार को ठंडा कर सकता है। यह हाइराइडर बहुत ही शानदार लुक के साथ आती है और इसके प्रीमियम फीचर्स जानकर आप surprised हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : – बुलेट का बंटाधार कर देगी TVS की चार्मिंग बाइक, पावरफुल इंजन और दनादन फीचर्स के बारे में देखिये कीमत

टोयोटा ने साल 2024 में मिड-साइज़ अर्बन क्रूजर हाइराइडर के बारे में जानकारी शेयर की थी। और जानकारी में यह पाया गया है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कम कीमत के साथ ही यह कार पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होने वाली है। नए प्लेटफॉर्म पर आने वाली यह फोर व्हीलर मारुति सुजुकी के सीएनजी पावर ट्रेन के साथ आती है।

यह भी पढ़े : – KTM का घमंड तोड़ देंगी Bajaj Dominar 400 की चार्मिंग बाइक, दनदनाते फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ के साथ देखे कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder S HYBRID

कंपनी ने इस मॉडल को लेकर काफी हाइप बनाया है। ग्राहकों द्वारा इसके 2 साल से अधिक के वेटिंग पीरियड को पूरा कर लिया गया है और दूसरी तरफ आने वाले मॉडल अर्बन क्रूजर हाइराइडर का वेटिंग टाइम 20 महीने से ज्यादा बताए जा रहे हैं और इसके एसयूवी सेगमेंट वेरिएंट को करीब 7 महीने के वेटिंग पीरियड के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।

Toyota Urban Cruiser Hyryder S HYBRID की डिटेल्स

परफॉर्मेंस की बात करें तो टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर वाला TNGA इंजन मिलने जा रहा है। जो 92 हॉर्सपावर के साथ 122 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखता है। इसके अलावा इसमें ECVT गियर बॉक्स लगाया गया है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 141 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 79 हॉर्सपावर मिलती है और इसकी अधिकतम पावर 0.76 किलोवाट की दमदार लिथियम आयन बैटरी के साथ 114 हॉर्सपावर है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder S HYBRID

हालिया अपडेट में इसके इंजन पर काफी असर देखने को मिल रहा है। हाल ही में ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा में इस्तेमाल किया गया 1.5 लीटर का K 50C पेट्रोल इंजन अब टोयोटा की गाड़ियों में भी उपलब्ध होने वाला है। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फाइव स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है और लगभग 21 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज दे सकता है।