Wednesday, March 22, 2023

Toyota Hycross किलिंग लुक के साथ नए वेरिएंट ने दी दस्तक, बेहद तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Maruti, Tata के छूटेंगे पसीने

Toyota कंपनी नई धाकड़ Innova Hycross को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा कार में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेंगी। Toyota Hycross किलिंग लुक के साथ नए वेरिएंट में हुई लांच, बेहद तगड़े फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Maruti, Tata के छूटेंगे पसीने।

टोयोटा Innova Hycross मार्केट में जल्द होगी लॉन्च (Toyota Innova Hycross will be launched soon in the market)

2023 Toyota Innova Hybrid

Toyota कंपनी जल्द ही अपनी नई इनोवा हाईक्रॉस को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी करने जा रही है। टोयोटा की ये धांसू कार फॉर्च्यूनर को सीधी टक्कर दे सकती है। टोयोटा की इस कार में जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल सकते है। टोयोटा कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है।

ये भी पढ़िए Hyundai की जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार मार्केट पर करेंगी राज, स्टाइलिश लुक और धाकड़ फीचर्स के साथ बेजोड़ मजबूती

टोयोटा Innova Hycross स्टाइलिश लुक के साथ (Toyota Innova Hycross With Stylish Look)

Hycross interior 1160x653 1

टोयोटा नई Innova Hycross का फ्रंट-एंड एक बड़े ग्रिल के साथ काफी वाइड दिए गए है। Innova Hycross एमपीवी स्टाइल के बिना इस इनोवा के एमपीवी के रूप लगभग पहचानना नामुमकिन है। नई इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) लगभग 4.7 मीटर लंबी होगी और यह मौजूदा क्रिस्टा से भी ज्यादा चौड़ी देखने को मिलेंगी।

टोयोटा Innova Hycross के धाकड़ फीचर्स और दमदार इंजन (Powerful features and powerful engine of Toyota Innova Hycross)

maxresdefault 2022 11 09T190422.315 1024x576 1

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कार में बड़ी टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और लग्जरी कैप्टन सीट्स के साथ 360 डिग्री कैमरा और अन्य कई धाकड़ फीचर्स दिए गए है। Innova Hycross फ्रंट-व्हील ड्राइव होने के कारण कार में ज्यादा स्पेस मिलेगा, जबकि इसका हाइब्रिड पावरट्रेन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ देखने को मिलेगा। Innova Hycross में लगभग 20 किमी प्रति लीटर से अधिक की माइलेज देखने को मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular