7 सीटर लग्जरी में सबकी बाप है Toyota की महाराजा कार, अट्रैक्टिव लुक के साथ मिल रहे कई आधुनिक फीचर्स, जाने कीमत

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

7 सीटर लग्जरी में सबकी बाप है Toyota की महाराजा कार, अट्रैक्टिव लुक के साथ मिल रहे कई आधुनिक फीचर्स, जाने कीमत। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर एक धांसू 7 सीटर एसयूवी कार है. ये दो ही वेरिएंट्स – 2WD और 4WD में आती है. अगर आप एक शानदार और दमदार एसयूवी कार की तलाश में हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की शुरुआती कीमत 43.66 लाख रुपये है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 47.64 लाख रुपये तक जाती है. आइए, इस कार की खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़े : – Punch को पंच्चर कर देंगी नई Maruti Alto, पहाड़ों की कहलाती है रानी, जाने कीमत और खासियत…

Toyota Fortuner Legender के आधुनिक फीचर्स

ये लग्जरी एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस है, जिनमें एंबियंट लाइटिंग, लेग स्पेस में सेंसर देकर खोलने वाला पावर टेल गेट, डुअल-जोन AC और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी ये कार काफी भरोसेमंद है. इसमें सात एयरबैग्स, वाहन स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़े : – रतन टाटा को हेकड़ी निकाल रही महिंद्रा की दबंग कार, झमाझम फीचर्स के साथ मिल रहा दमदार इंजन, जाने कीमत

Toyota Fortuner Legender का धाकड़ इंजन और माइलेज

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर 2755 सीसी इंजन के साथ दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. साथ ही, इसमें सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन मिलता है. सुरक्षा के मामले में इस कार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. साथ ही, ये 7 एयरबैग्स के साथ आती है. अगर माइलेज की बात करें, तो टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर करीब 14.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ये कार सिर्फ एक ही रंग में उपलब्ध है.

Toyota Fortuner Legender की कीमत और आसान EMI ऑप्शन

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर की शुरुआती कीमत 43.66 लाख रुपये है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत 47.64 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप EMI के जरिए इसे खरीदना चाहते हैं, तो महज 4 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर इसे घर ला सकते हैं. इसके बाद बैंक से आपको 34,68,867 रुपये का लोन लेना होगा. इस लोन पर आपको 48 महीने के लिए हर महीने 87,647 रुपये की EMI देनी होगी.

ध्यान दें: EMI की ये गणना सिर्फ एक उदाहरण है. वास्तविक EMI राशि ब्याज दर और लोन अवधि के हिसाब से अलग हो सकती है. लोन लेने से पहले बैंक से संपर्क करें और सटीक जानकारी प्राप्त करें.