कम कीमत में ढेर सारे फीचर्स के साथ Toyota लाया Avanza, गुड लुक और शानदार माइलेज से Ertiga और Bolero की छुट्टी, टोयोटा जल्द ही देश में अपनी एक नई 7 सीटर कार को पेश करने वाली है. इस कार का नाम टोयोटा अवांजा (Toyota Avanza) होगा. इस कार में ढेर सारे फीचर्स मिलने के साथ कम कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कार मारुति की अर्टिगा से काफी मिलती जुलती हो सकती है।
जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि यह कार मारुति और टोयोटा के पार्टनरशिप के तहत पेश की जा सकती है. लॉन्चिंग के बाद यह एमपीवी भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर जैसी कारों से मुकाबला करेगी।
जानिए Toyota Avanza के डिजाइन के बारे में (Know about the design of Toyota Avanza)
यह सेकेंड जेनरेशन अवांजा के मुकाबले बड़ी और ज्यादा स्पेसियस है। इसका डिजाइन बिल्कुल नया है, जिसमें ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स देखने को मिलते हैं। नई अवांजा का इंटीरियर भी बिल्कुल नया है।

जानिए Toyota Avanza के दमदार इंजन पावर के बारे में (Know about the powerful engine power of Toyota Avanza)
टोयोटा अवांजा में 1.3L नेचरली एस्पिरेटेड DOHC, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 98 PS की पावर और 121 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. साथ ही इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो 106 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. इस कार में 2WD सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल सकता है।

देखिये नयी Toyota Avanza के मजेदार फीचर्स (Know about the price of new Toyota Avanza)
टोयोटा अवांजा एक 5 मीटर लंबी एमपीवी होगी जिसे DNGA प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें एंगुलर फॉग लैंप, स्लिम टेललाइट्स, ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप दिए जा सकते हैं. फीचर्स के तौर पर इस कार में 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 6 एयरबैग्स, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, कोलाइजन वॉर्निंग जैसे ढेर सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

जानिए नयी Toyota Avanza की कीमत के बारे में (Know about the price of new Toyota Avanza)
टोयोटा की यह गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 13 लाख रुपए से शुरू होकर 17 लाख रुपए तक जाएगी. यह गाड़ी ऑन रोड सभी प्रदेशो में समान कीमतों में उपलब्ध होगी. यह गाड़ी 2023 के अप्रैल से पहले कभी भी लांच होगी।