5000 साल पुराने सिक्को से भरे है भारत के ये 6 म्यूजियम, स्कूल के बच्चो को मिलेगा ऐतिहासिक ज्ञान

By abarskar18@gmail.com

Published on:

Follow Us
5000 साल पुराने सिक्को से भरे है भारत के ये 6 म्यूजियम, स्कूल के बच्चो को मिलेगा ऐतिहासिक ज्ञान

भारतीय संस्कृति को संजोने में संग्रहालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इन्हीं के माध्यम से नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति, परंपरा और इतिहास की जानकारी दी जाती है. यहाँ जाने से हम प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के इतिहास को जान सकते हैं. भारत के विभिन्न राज्यों में आपको कई संग्रहालय देखने को मिलेंगे.आपने भले ही देश के कई संग्रहालयों को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ संग्रहालयों के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं भारत के बेहतरीन संग्रहालयों के बारे में.

यह भी पढ़िए :- होटल में तो खूब मजे किये होंगे कभी ‘मोटल’ का भी ले आनंद बनेगा यादगार पल

कोलकाता का भारतीय संग्रहालय

भारतीय संग्रहालय, कोलकाता भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना संग्रहालय है. इस संग्रहालय में चित्रों, मूर्तियों और दुर्लभ कलाकृतियों का एक अनूठा संग्रह है. यहां रखी हुई मिस्र की ममी और अशोक स्तंभ इसकी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ें हैं. अपने विशाल वास्तुकला और संग्रह के अलावा, यह संग्रहालय इतिहास प्रेमियों के लिए घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

नई दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय भारत के सबसे खूबसूरत और सबसे बड़े संग्रहालयों में से एक है. यह संग्रहालय 5000 साल पुरानी कला और इतिहास को संजोता है. यहां आकर आप प्राचीन मूर्तियों, सिक्कों, चित्रों और मध्यकालीन वस्त्रों के बारे में जान सकेंगे. संग्रहालय में एक गैलरी है जो सिंधु घाटी सभ्यता को दर्शाती है. आपको बता दें कि यह दुनिया की सबसे पुरानी शहरी सभ्यताओं में से एक है.

मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय

मुंबई में, छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय भी घूमने लायक एक संग्रहालय है. इसे पहले प्रिंस ऑफ वेल्स के नाम से जाना जाता था. यह कला प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह है. इसमें विभिन्न संस्कृतियों की प्राचीन भारतीय मूर्तियां, लघु चित्र और सजावटी सामान शामिल हैं. इमारत अपने आप में इंडो-सरसेनिक और पश्चिमी स्थापत्य शैली का एक खूबसूरत मिश्रण है. यह संग्रहालय के समग्र आकर्षण को बढ़ा देता है.

चेन्नई का सरकारी संग्रहालय

अगर हम भारत के अन्य बड़े संग्रहालयों की बात करें तो चेन्नई का सरकारी संग्रहालय बहुत अच्छा है. इस संग्रहालय में तमिलनाडु का इतिहास, संस्कृति और अमरावती की मूर्तियां देखी जा सकती हैं. यहां आपको कांस्य की मूर्तियों, प्राचीन सिक्कों और पारंपरिक वेशभूषाओं सहित कलाकृतियों का एक महत्वपूर्ण संग्रह भी मिलेगा. संग्रहालय का मुख्य आकर्षण अमरावती गैलरी है. जहां आप प्राचीन अमरावती स्तूप की अद्भुत मूर्तियों को देख सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- भोपाल का इतिहास आधुनिक तकनीक से होगा जीवंत! प्रदेश का पहला सिटी म्यूजियम करेगा दर्शकों को रोमांचित

हैदराबाद का सालार जंग संग्रहालय

क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद में स्थित सालार जंग संग्रहालय एक व्यक्ति की कला और संग्रह करने के जुनून का नतीजा है. वह व्यक्ति थे सालार जंग 3. यह संग्रहालय इतना बड़ा है कि इसे देखने में आपको 3 से 4 घंटे लग जाएंगे. इसमें दुनिया भर से दुर्लभ पांडुलिपियों, मूर्तियों, वस्त्रों और खूबसूरत फर्नीचर सहित सुंदर कलाकृतियों का एक उत्कृष्ट संग्रह है. संग्रहालय का मुख्य आकर्षण वील रेबेका है. रेबेका एक संगमरमर की मूर्ति है,