मार्केट में ऑटो कंपनियों धूम मचा रही है। मार्केट में एक से बढ़कर एक ईवी लॉन्च हो रहे हैं। जिससे ग्राहकों ईवी खरीदने के लिए कई ऑप्सन मिल गए है। ईवी सेगमेंट में ई-कार, स्कूटर, और बाइक अगल-अलग रेंज और कीमत में मौजूद है। तो आप को यहां पर ऐसी टॉप सेलिंग कार के बारे में डीटेल्स बता रहे हैं, जिससे आप भी बेस्ट सेलिंग कार को जानकर खरीद पाए।
ये भी पढ़ें- Infinix जल्द ही लॉंच करेगा अपना। ट्रांसपेरेंट दिखने वाला स्मार्टफ़ोन, जाने डिटेल्स
भारतीय बाजार में ईवी मेकर कंपनी में से एक टाटा मोटर्स धमाल कर रही है, कंपनी के पोर्टफोलियों में एक से बढ़कर एक कारें हैं, जिसमें से टॉप सेलिंग लिस्ट में नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी दूसरे और तीसरे नंबर पर रही है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर, सिट्रोएन, बीवाईडी और किआ मोटर्स के साथ ही हुंडई की इलेक्ट्रिक गाड़ियां रहीं।

टाटा की ये हैं Top Car
इस साल जून के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा टियागो ईवी रही। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की 10,695 यूनिट इस अवधि में बिकी। दरअसल टियागो ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये है।

वही टॉप सेलिंग के लिस्ट में इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी रही है,, जिसे बीते 3 महीनों में 5072 ग्राहकों ने खरीदा। नेक्सॉन ईवी प्राइम की एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये है।
तीसरी बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर ईवी है, जिसकी इस साल अप्रैल से जून के दौरान 3257 यूनिट बिकी है।
इन कंपनियों की ये बेच दी इतनी कारें
वही टॉप 10 इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में चौथे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी400 है, जिसे 2234 ग्राहकों ने खरीदा।
इसके साथ ही 5वें नंबर पर एमजी कॉमेट ईवी है, जिसे 1913 ग्राहकों ने खरीदा है।
लिस्ट में छठे नंबर पर एमजी जेडएस ईवी है, जिसे 1747 ग्राहक मिले।
सिट्रोएन ईसी3 की बीते 3 महीनों में 576 यूनिट बिकी है।
इसके बाद बीवाईडी ऐटो 3 की 412 यूनिट सेल हो गई है।
किआ ईवी6 की 279 यूनिट सेल हुई है।
हुंडई कोना ईवी की 150 यूनिट इस साल की दूसरी तिमाही में बिकी है।