टॉप एक्ट्रेस और कपूर ख़ानदान की लाड़ली को जब सास ने मारा था थप्पड़ , पति ने किया था नीलाम , रुला देगी कहानी, आम ज़िन्दगी में घरेलु हिंसा के कई किस्से सुनाई आते है , लेकिन आपको शायद यकीन न हो बड़ी-बड़ी हस्तियां भी इसकी शिकार होती है। बॉलीवुड में ऐसी कई अदाकारा है जोकि इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने के बावजूद भी घरेलू हिंसा की शिकार रह चुकी हैं। उन्हीं में से एक कपूर खानदान की बड़ी बेटी करिश्मा (Karisma Kapoor) थी जिसने पूरे 13 साल पति व सास के अत्याचार सहे लेकिन एक दिन अलग होने का फैसला कर लिया।
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही है. करिश्मा ने खुलासा किया था कि जब वह शादी के बाद संजय कपूर के साथ हनीमून पर गई थीं तो उनके पति ने दोस्तों के साथ उनकी बोली तक लगा दी थी. करिश्मा ने खुलासा किया था कि जब उन्होंने पति का कहना नहीं माना तो संजय ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था. करिश्मा ने बताया था कि उनकी शादी में उन्हें काफी ज्यादा टॉर्चर का सामना करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के पहले दिन से ही उनके ससुराल वालो द्वारा उन्हें काफी प्रताड़ित किया जाने लगा था. यही नहीं करिश्मा की सास ने उन्हें एक बार थप्पड़ भी मारा था। चलिए यहां जानते हैं चकाचौंध में रहने वाली कपूर खानदान की इस लड़की ने क्यों अपनी शादी तोड़ी.
करिश्मा ने घरेलु हिंसा का किया खुलासा

करिश्मा कपूर ने साल 2006 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. इनकी लाइफ कुछ दिन तो ठीक ठाक रही लेकिन फिर इनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार पड़ने लगी और खूब झगड़े भी होने लगे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने बताया था कि उनकी शादी में उन्हें काफी ज्यादा टॉर्चर का सामना करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा किया था कि शादी के पहले दिन से ही उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा था.
करिश्मा ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि एक पति के साथ संजय अच्छे पिता भी नहीं बन पाए थे। उन्होंने एक किस्सा शेयर करते बताया था कि बेटे वियान की तबियत खराब थी, जिसके कारण वह पति के साथ यूके ट्रिप पर नहीं जा सकी थीं। इससे संजय बेहद नाराज हुए और अकेले ही चले गए। बाद में करिश्मा यूके पहुंचीं तो संजय रात-रात भर गायब रहते थे। उन्हें अपने बेटे की तबियत से कोई लेना-देना नहीं था। उनके लिए गोल्फ खेलना ज्यादा जरूरी था।
पति ने हनीमून पर ही कर दिया था सौदा

दरअसल, करिश्मा कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि ससुरालवाले उन्हें टॉर्चर करते थे और उसमें पति संजय कपूर भी शामिल थे। उस इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ के कई राज खोले थे। उन्होंने हनीमून की रात हुई अपने साथ एक दर्दनाक घटना का भी जिक्र किया था। करिश्मा ने बताया था कि जब हम हनीमून पर थे, तब संजय ने अपनो दोस्तों के साथ मेरी कीमत लगाई थी। उन्होंने मुझे अपने दोस्ते के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर किया था। जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो संजय ने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया था।

बता दें कि संजय कपूर से करिश्मा के दो बच्चे हैं. करिश्मा की बेटी का नाम समायरा कपूर और बेटे का नाम कियान कपूर है. करिश्मा सिंगर पेरेंट के तौर पर अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं. साल 2016 में करिश्मा कपूर ने अपनी दर्द भरी शादी से छुटकारा पा लिया था और संजय कपूर से तलाक ले लिया था.करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय ने जहां प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की, वहीं करिश्मा आज भी सिंगल लाइफ जी रही हैं.
सास ने प्रेग्नेंसी के दौरान मारा था थप्पड़

करिश्मा ने संजय कपूर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था और केस भी दर्ज करा दिया था. ये केस काफी टाइम तक चला था. करिश्मा द्वारा दायर की गई याचिका में आरोप लगाए गए थे कि संजय उन्हें बहुत परेशान किया करते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक करिश्मा कपूर ने अपनी याचिका में अपनी प्रेगनेंसी के दौरान का एक वाकया भी बताया था.
इतने ही नहीं, प्रेग्नेंसी के वक्त भी उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। करिश्मा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान मेरी सास ने मुझे एक ड्रेस गिफ्ट की और उसे पहनने के लिए कहा लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह मेरा वजन बढ़ चुका था इसलिए मैं उसे नहीं पहन पा रही थी। जिसके बाद संजय ने अपनी मां को मुझे थप्पड़ मारने के लिए कहा और उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण किया।
ससुराल वाले करते थे टॉर्चर

करिश्मा कपूर ने कहा था कि उनकी सास का व्यवहार बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। वो हर बात पर हाथ उठा देती थी। इतना ही नहीं, संजय ने अपने छोटे भाई को मुझ पर नजर रखने के लिए कहा था और संजय भी छोटी-छोटी बात पर हाईपर हो जाती थे और सारा गुस्से मुझपर निकाल देते थे। करिश्मा ने बताया था कि संजय ने उनसे शादी सिर्फ इसलिए की थी क्योंकि वो एक सेक्सफुल एक्ट्रेस थी। इतना ही नहीं, उनकी नजर भी करिश्मा के पैसों पर थी। करिश्मा ने बताया था कि संजय हमेशा फेमस और पब्लिक फिगर बनना चाहते थे क्योंकि खुद उनके पास ऐसा कोई हुनर नहीं था जिससे वह लोगों का ध्यान खींच सके। वो करिश्मा का इस्तेमाल करके पॉपुलैरिटी हासिल करना चाहते थे जिसके बाद गुस्से आकर वह शादी तोड़ने के लिए तैयार हुई।
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं इनमें ‘दिल तो पागल है’, ‘रिश्ते’, ‘बीवी नंबर वन’, ‘जुड़वा’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ और राजा बाबू जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 2020 में करिश्मा की पहली वेब सीरीज मेंटलहुड आई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था.