भारत की यह 5 सबसे सेलिंग स्कूटर, यह है मार्केट की सबसे धाँशु Scooter जिनपर लोग रहते है मदहोश

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

नई दिल्ली: घर के डेली छोटे-मोटे कामकाज हो या फिर ट्यूशन, कॉलेज जाना ऐसे कामो के लिए स्कूटर खास मायने रखता है। तो वही हर महीने लाखों की संख्या में स्कूटर सेल हो रहे हैं। ऐसे में आप भी बेस्ट सेलिंग स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की डिटेल लाए। जिसे आप चाहे तो अपना बना सकते हैं।

98587878

Honda Activa

मार्केट काफी लंबे समय से स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा लीडर बना हुआ है, जिससे पिछले महीने जुलाई 2023 में भी यह स्कूटर पहले स्थान पर मौजूद है। कंपनी ने जुलाई में इसकी 1,35,327 यूनिट को बेचा है। मअपने दमदार इंजन और माइलेज के मामले में राज करने वाली ये स्कूटर ग्राहको के लिए खास है। कंपनी इसे 100cc और 125cc इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में बेचती है।

TVS Jupiter

वही मार्केट सेकंड नंमब बेस्ट सेलिंग टीवीएस जुपिटर स्कूटर है,जो लंबे समय से नंबर दो पर है। टीवीएस मोटर्स ने जुलाई 2023 में इसकी 66,439 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है। वही मार्केट में टीवीएस जुपिटर के 110cc और 125cc एडिशन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। माइलेज में ये खास स्कूटर है।

Top Scooters

Suzuki Access

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access) जुलाई में 51,678 यूनिट की बिक्री के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर राज कर रहा है वही बाद इस स्कूटर ने साल-दर-साल की बिक्री में 24.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।

TVS Ntorq

टॉप सेलिंग स्कूटर के लिस्ट में टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) जुलाई का चौथा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। कंपनी ने जुलाई 2023 में इसकी 25,839 यूनिट्स की बिक्री की है। इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर ने सालाना आधार पर 6.04 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।

tvs ntorq 125 right front three quarter0

ये भी पढ़ें- 30 हज़ार की रेंज में घर में जायें यह शानदार Smart TV इससे अच्छा ऑफर आज से पहले कभी नहीं

Honda Dio

वही बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में 5 स्थान पर होंडा डियो (Honda Dio) राज कर रहा है। कंपनी हाल ही में नए अवतार में इसे लॉन्च किया है। होंडा डियो की 20,414 यूनिट को ही कंपनी जुलाई 2023 में बेच सकी है। वही सालाना बिक्री में इस स्कूटर को 43.65 प्रतिशत की नेगेटिव सेल्स ग्रोथ का सामना करना पड़ा है। नए स्कूटर के कंपनी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)