Saturday, September 23, 2023
Homeऑटोमोबाइलभारतीय मार्केट में ये टॉप 5 Electric Scooter मचा रही सड़कों पे...

भारतीय मार्केट में ये टॉप 5 Electric Scooter मचा रही सड़कों पे तबाही, जाने फ़ीचर्स

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची है। ऐसी कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक अपने ई-गाड़ियों को लॉन्च किया है। जिससे मार्केट ईवी से गुलजार है। कंपनियों के ईवी के सेल्स बढ़ने के पीछे की वजह देश में पेट्रोल और डीजल के कीमत में इजाफा होना भी एक बड़ा कारण है। ऐसे में ईवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए हम यहां पर रोज लाते ऐसे ई-स्कूटर के बारे में जानकारी जिसमें कम कीमत के अच्छी रेंज मिलती है। आज हम यहां पर आप के लिए बेस्ट सेलिंग ई-स्कूटर की लिस्ट लाए है।

दरअसल हर रोज कोई ना कोई कंपनी अपने ईवी को लॉन्च कर रही है, जिसमें से ई-स्कूटर ज्यादातर होते हैँ। इस खबर में हम आप के लिए ओलो एस1 प्रो (Ola S1 Pro), जैसे ईवी का खास डीटेल्स लाए है।

टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) रेंज 100 किलोमीटर

भारतीय बाजार में टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर खूब सेल हो रहा है। टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चल सकता है। टीवीएस आईक्यूब का एक्स शोरूम प्राइज 1 लाख 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 61 हजार रुपये तक है

ओलो एस1 प्रो (Ola S1 Pro) रेंज 150 किलोमीटर

ओला कंपनी का ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro) एक टॉप सेलिगं स्कूटर है। ओलो एस1 प्रो (Ola S1 Pro) एक बार फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर से अधिक दूरी की रेंज देता है। वही ओलो एस1 प्रो एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकीएक्स शोरूम प्राइज 1 लाख 40 हजार रुपये है।

download 29

बजाज चेतक (Bajaj Chetak) रेंज 90 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक (Bajaj Chetak) सिंगल चार्ज में बजाज चेतक करीब 90 किलोमीटर तक चल जाता है। का एक्स शोरूम प्राइज भी 1 लाख 22 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 43 हजार रुपये तक है।

ये भी पढ़ें-एकदम सस्ता लग गया ऑफर मात्र 1 लाख रुपए में ख़रीदे Hyundai की न्यू चमचमाती कार, जाने डिटेल्स

सिंपल वन (Simple One) 200 किलोमीटर तक

सिंपल एनर्जी का सिंपल वन (Simple One) ई-स्कूटर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोमीटर तक चल जाता है। सिंपल वन (Simple One) का एक्स शोरूम प्राइज 1 लाख 45 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपये तक है।

RELATED ARTICLES