Toll Tax News हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर, अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल टैक्स, अब नहीं भरना होगा टैक्स, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

0
341
Toll Tax

Toll Tax News हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर, अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल टैक्स, अब नहीं भरना होगा टैक्स, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी हाईवे पर सफर करते हैं तो टोल टैक्स (Toll Tax News) देकर परेशान हो गए हैं तो अब आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत हीं है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तरफ से अब बड़ा ऐलान किया गया है. सरकार जल्द ही देश के सभी हाईवों से टोल-नाकों (Toll Tax Rules) को हटाया जाएगा. जी हां… अब आपको घंटों लाइन में लगने और टोल टैक्स भरने की जररूत नहीं होगी. आइए आपको बताते हैं कि सरकार की तरफ से क्या प्लान बनाया गया है. 

यह भी पढ़े : पंजाब में खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के चीफ Amritpal Singh तेल खत्म होने पर जुगाड़ गाड़ी से बाइक ले जाता दिखा, तस्वीर…

नितिन गडकरी ने बताया प्लान Nitin Gadkari told the plan

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने खुद संसद में इसका ऐलान किया है. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि एक साल के अंदर ही देश में नई तकनीक से टोल को वसूला जाएगा. इसके साथ ही फास्टैग सिस्टम से भी आपको राहत मिल जाएगी. देश भर में टोल टैक्स में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है. 

जाम की स्थिति में नहीं हो रहा सुधार No improvement in traffic jam

सरकार की तरफ से बनाई जा रही नई तकनीक से किसी भी चालक से गलत टैक्स नहीं वसूला जाएगा. इस समय देश के हाइवों पर टोल प्लाजा बने हुए हैं, जिस पर फास्टैग की मदद से वसूली की जा रही है, लेकिन अभी भी फास्टैग यूजर्स को शिकायत है कि फास्टैग होने के बाद भी उन लोगों से पूरा टोल लिया जा रहा, जो लोग कम किमी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से अभी भी जाम की स्थिति सुधर नहीं रही है. 

नई टेक्नोलॉजी पर चल रहा है काम working on new technology

Toll Tax News हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर, अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल टैक्स, अब नहीं भरना होगा टैक्स, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि मैं सदन को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि एक साल के अंदर देश में टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे और देश भर में टोल कलेक्शन के लिए जीपीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस टेक्नोलॉजी पर पिछले साल से ही काम चल रहा है. इसको जल्द ही किया जाएगा लागू.

बदल जाएंगी नंबर प्लेट Number plates will change

Toll Tax News हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर, अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल टैक्स, अब नहीं भरना होगा टैक्स, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान आपको बता दें सरकार के नए प्लान से काफी पारदर्शिता देखने को मिलेगी. इसको जल्द ही अमल में लाया जाएगा. नई टेक्नोलॉजी के मुताबिक, नंबर प्लेट में चिप लगाई जाएगी, जिसके बाद पुरानी नंबर प्लेट को नई नंबर प्लेट में बदला जाएगा. 

Toll Tax News हाईवे पर चलने वालों के लिए अच्छी खबर, अब हाईवे से हटाए जाएंगे टोल टैक्स, अब नहीं भरना होगा टैक्स, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़े : मात्र 3300 रूपये के मंथली EMI में घर ला सकते हो अपने शहर में घूमने के लिए एक बार फुल चार्ज पर 100 से…

सॉफ्टवेयर के जरिए होगी वसूली recovery through software

कंप्यूटराइज्ड प्रणाली के जरिए एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से टोल वसूली की जाएगी. इसके अलावा जीपीएस सिस्टम के माध्यम से सीधे वाहन स्वामी के अकाउंट से भी टोल वसूली करने की तकनीक पर काम चल रहा है. दोनों में किस विकल्प को लागू किया जाएगा इसकी सूचना जल्द ही मिल जाएगी.