Friday, March 31, 2023

Today Gold Prices: MCX पर सोना 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जानिए सोना का भाव 

हाइलाइट्स

आज चांदी के वायदा भाव में 1.12 फीसदी की अच्‍छी-खासी तेजी आई है.
MCX पर सोना 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी लिए हुए हैं.

Today Gold Prices: आज यानी शुक्रवार, 2 सितंबर, को घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, आज चांदी के वायदा भाव में 1.12 फीसदी की अच्‍छी-खासी तेजी आई है. अंतरराष्‍ट्री बाजार में भी सोना और चांदी के स्‍पॉट रेट आज तेजी लिए हुए हैं.

MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 10:05 बजे 6 रुपये की तेजी के साथ 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में ट्रेडिंग आज 50,050 रुपये से शुरू हुई थी. भाव खुलने के बाद एक बार तेजी आई और रेट 50,123 रुपये हो गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा लुढ़का और रेट 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

चांदी की बढ़ी चमक (silver shine):
कुछ दिनों की सुस्‍ती के बाद चांदी का भाव आज मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर अच्‍छा-खासा चढ़ा है. चांदी का रेट शुक्रवार को 577 रुपये बढ़कर प्रति किलो 52,300 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 52519 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ ही देर बाद भावों में उछाल आया और यह 52,519 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, यह ज्‍यादा देर टिका नहीं और फिर टूटकर 52,300 रुपये पर आ गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेजी (international market boom):
शुक्रवार को अंतरराष्‍ट्री बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी लिए हुए है. अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 0.12 फीसदी बढ़कर 1699.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह चांदी का स्‍पॉट रेट भी आज 0.021 फीसदी चढ़कर 17.87 डॉलर प्रति औंस रह हो गया है.

गौरतलब है कि कल अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना अपने 6 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर पर पहुंच गया था. यूएस डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्‍ड यील्‍ड में बढोतरी से पिछले कुछ दिनों से सोना दबाव में है. बाजार जानकारों का कहना है कि यूएस डॉलर और बॉन्‍ड यील्‍ड में करेक्‍शन होने पर ही सोने के भाव चढ़ सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular