घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गमलों में लगाए ये आकर्षक और खास सजावटी पौधे! घर दिखेगा स्वर्ग जैसा सुन्दर

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us

घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गमलों में लगाए ये आकर्षक और खास सजावटी पौधे! घर दिखेगा स्वर्ग जैसा सुन्दर, दोस्तों, घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह से मेहनत करते हैं, उन्हीं में से एक है गार्डनिंग करना. आपने देखा होगा कि लोग अपने घरों में गमलों में कई तरह के आकर्षक पौधे लगाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक खास सजावटी पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है एडेनियम (Adenium).

ये भी पढ़े- घर की खाली छत कमाकर देगी आपको लाखो रूपये! आज ही शुरू करे इन पौधो की खेती

एडेनियम मूल रूप से अफ्रीका का पौधा है, जिसे रेगिस्तानी गुलाब (Desert Rose) के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में बिहार सहित कई राज्य ऐसे हैं जहां एडेनियम को सिर्फ घरों की सजावट के लिए ही नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए भी उगाया जाता है. इससे जुड़ी खेती करके लोग कम से कम 10 गुना और ज्यादा से ज्यादा 20 गुना तक का मुनाफा कमा लेते हैं. यानी सालाना तकरीबन 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं, एडेनियम एक दुर्लभ प्रजाति का पौधा भी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है, इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है.

बक्सर जिले के बनकट मशहरी गांव के रहने वाले कृषि वैज्ञानिक रविकांत पांडे बताते हैं कि एडेनियम एक ऐसा पौधा है जिसे कम पानी वाली बंजर रेतीली जमीन में भी आसानी से उगाया जा सकता है. खास बात ये है कि ये बहुत ज्यादा गर्मी सहन करने वाला पौधा है. ये 42 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान और कम से कम 10 डिग्री तक के तापमान को आसानी से सह लेता है. इसकी खेती करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती. सिर्फ 15 से 20 हजार रुपये खर्च करने के बाद एक पौधा बिकने के लिए तैयार हो जाता है. जिसे आप 150 रुपये से 400 रुपये तक की कीमत में बेच सकते हैं.

घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गमलों में लगाए ये आकर्षक और खास सजावटी पौधे! घर दिखेगा स्वर्ग जैसा सुन्दर

ये भी पढ़े- फैशन के इस जमाने में यह बिज़नेस कमाकर देगा आपको लाखो रूपये, दिन-ब-दिन बढ़ रही है इसकी डिमांड, जानिए कैसे?

रविकांत जी ने ये भी बताया कि इसे 4 से 5 हजार रुपये की लागत में भी उगाया जा सकता है. इसकी खेती घर की छत पर भी शुरू की जा सकती है. एडेनियम का पौधा मुख्य रूप से बीजों या तनों से तैयार किया जाता है और नर्सरी में उगाया जाता है. तैयार करने के लिए इसे रोपों की जड़ों पर ग्राफ्टिंग भी की जाती है. इसकी जड़ें छोटी होती हैं इसलिए इसे गमले में लगाना ज्यादा बेहतर रहता है. आप गमले में बीज लगाकर, उसे धूप में रखें और नियमित रूप से पानी दें. इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है.

अगर आप एडेनियम की खेती के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो कृषि वैज्ञानिक रविकांत पांडे जी से संपर्क कर सकते हैं. उनकी संपर्क सूचना इस आर्टिकल में शामिल नहीं की गई है क्योंकि यह जानकारी हर बार अपडेट करना मुश्किल होता है. आप एडेनियम की खेती के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर के भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं