Saturday, September 23, 2023
HomeमनोरंजनTMKOC: जब जेठालाल के बापूजी से यूजर ने पूछा- गुटखा खाते हो...

TMKOC: जब जेठालाल के बापूजी से यूजर ने पूछा- गुटखा खाते हो क्या? चाचाजी ने दिया हैरान करने वाला जवाब

TMKOC: TMKOC: जब जेठालाल के बापूजी से यूजर ने पूछा- गुटखा खाते हो क्या? चाचाजी ने दिया हैरान करने वाला जवाब, देश के हर घर में मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर किसी का पसंदीदा शो है। लोग इसको बड़े ही दिलचस्पी के साथ देखते है.इस शो के किरदार भी लोगो के दिलो पर राज करते है. बता दे की शो में चम्पकलाल का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट काफी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया परअपनी एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें एक यूजर ने पूछा गुटखा खाते हो क्या? जिसपर बापुजी ने दिया करारा जवाब देखे

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

image 482

तारक मेहता शो में जेठालाल के बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमे वह अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो देख फैंस जमकर करने लगे कमेंट। वहीं वीडियो को देख एक यूजर ने पूछा एक अतरंगी सवाल जिसका उन्होंने मजेदार जवाब भी दिया। आइए जानते है उस सवाल के बारे में। …

यह भी पढ़े: Bold Web Series: बोल्ड सीन्स से भरी ये वेब श्रृंखला कर देगी आपकी हालत खराब, भूलकर भी ना देखें किसी के साथ

जाने क्या पूछा था सवाल

image 479

आपको जानकारी के लिए बता दे की वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद अमित भट्ट से एक युवक ने पूछा कि क्या आप गुटखा खाते हो जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में हां में जवाब दिया। वहीं इस कमेंट पर ढेर सारे मीम भी बनने लगे। जिससे सोशल मीडिया पर नजर आ रहे है।

अमित भट्ट के जवाब पर बन रहे जबरदस्त मीम

image 483

बता दे की अमित भट्ट के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन और मजेदार मीम बन रहे है। इसके बाद अमित ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने अमित भट्ट को गुटका खाने के नुकसान बताएं हैं और उन्हें यह आदत छोड़नी पड़ेगी। ऐसा कहने लगे।

यह भी पढ़े: सिर्फ 25 हजार रूपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield की यह धांसू Bullet, बस हर महीने देनी होगी इतनी किस्त, जानिए क्या है…

एक आदर्श और समझदार पिता का रोल निभा रहे

बता दे की इस शो में अमित भट्ट जेठालाल के पिता की भूमिका निभा रहे है.वह अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। फैंस उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद करते हैं। वह इस शो केव सबसे पसदीदा एक्टर में से एक है।

RELATED ARTICLES