तिरंगा फ़िल्म के नाना पाटेकर की हीरोईन की खूबसूरती के आगे माधुरी दीक्षित भी फैल देखे फोटो। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां मौजूद है। जिन्होंने बड़े पर्दे पर छोटी सी भूमिका निभा कर अपने शानदार अदाकारी के जरिए लोगो के दिल में जगह बना ली।हिंदी सिनेमा की एक ऐसी ही उम्दा अदाकारा है उषा उसगांवकर। जिनको दर्शक आज भी बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। अभिनेत्री की फिल्मों में पारी का जिक्र करे तो ये 1993 फिल्म तिरंगा में अभिनय किया था। तिरंगा फिल्म में कई दिग्गज अभिनेता थे। फिल्म में उषा ने नाना पाटेकर की पत्नी का रोल निभाया था। वही इनके किरदार पर नजर डालें तो फिल्म में बेहद चुलबुली अंदाज में नजर आई थी दर्शकों का मानना था।
तिरंगा फ़िल्म के नाना पाटेकर की हीरोईन की खूबसूरती के आगे माधुरी दीक्षित भी फैल देखे फोटो

यह भी पढ़े :- संजय मिश्रा के पत्नी की खूबसूरती के आगे कहीं नहीं टिकती माधुरी खूबसूरती देख आप भी हो जाओंगे फिदा
राजकुमार और नाना पाटेकर स्टारर फिल्म तिरंगा 1993 में आई थी। इस फिल्म में नजर आई थीं बेहद ग्लैमरस और चार्मिंग एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर। वह ईमानदार और बेहद ग़ुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले यानी नाना पाटेकर की लेडी लव के रोल में दिखीं थीं। राज कुमार, नाना पाटेकर और ममता कुलकर्णी स्टारर फिल्म तिरंगा 1993 में आई थी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता मेहुल कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी।
तिरंगा फ़िल्म के नाना पाटेकर की हीरोईन की खूबसूरती के आगे माधुरी दीक्षित भी फैल देखे फोटो

बेहद ग्लैमरस और चार्मिंग एक्ट्रेस है वर्षा उसगांवकर
फिल्म में बड़े स्टारकास्ट ने अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी। आज भी यह फिल्म काफी पसंद की जाती है। यह फिल्म राज कुमार और नाना पाटेकर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। बता दें कि 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर (Varsha Usgaonkar) का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में नाना की हीरोइन थी बेहद ग्लैमरस और चार्मिंग एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर। फिल्म में वर्षा ईमानदार और बेहद ग़ुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले यानी नाना पाटेकर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
तिरंगा फ़िल्म के नाना पाटेकर की हीरोईन की खूबसूरती के आगे माधुरी दीक्षित भी फैल देखे फोटो

इन फिल्मो में नजर आ चुकी है वर्षा उसगांवकर
उषा ने पूरे फिल्मी करियर में 50 से भी अधिक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इनकी सबसे कामयाब फिल्म तिरंगा थी।इस फिल्म से इनको बेशुमार कामयाबी मिली थी। वर्षा ने फिल्म ‘दूध का कर्ज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हत्या’ में भी नज़र आई थीं। वह रजनीकांत, नाना पाटेकर, जितेंद्र, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े स्टार्स के साथ बतौर हीरोइन नजर आई थीं. हनीमून, शिकारी, साथी, इंसानियत के देवता, मुकदमा, तिरंगा और चेहरा जैसी फ़िल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया।
तिरंगा फ़िल्म के नाना पाटेकर की हीरोईन की खूबसूरती के आगे माधुरी दीक्षित भी फैल देखे फोटो

यह भी पढ़े :- खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा यहाँ देखे सबसे ग्लैमरस फोटो
सोशल मिडिया पर वर्षा उसगांवकर की तस्वीरें हो रही वायरल
इस फिल्म के गाने कहानी लोगों को खासा पसंद आई थी। मौजूदा समय में भी फिल्म के गाने राष्ट्र पर्व पर बजाए जाते हैं। वही हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अभिनेत्री उषा की तस्वीर देखी जा रही है। इसे देखने के बाद लोग लोगों को भरोसा नहीं हो रहा कि ये तिरंगा फिल्म की वही अदाकारा है। वर्षा अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ी हुई हैं। वह आए दिन फोटो वीडियो और वर्क डिटेल्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं इन दिनों वह रिजनल सिनेमा में भी एक्टिव हैं।