2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा। इंडियन क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में 2-1 से हरा दिया। एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई (MA Chidambaram Stadium Chennai) में बुधवार 22 मार्च को खेले गए Series के तीसरे और अंतिम ODI मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से जीत दर्ज की अब सभी की नजरें 31 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2023 के 16वें सीजन पर लगी हैं। इस बीच एक दिग्गज और अनुभवी opener batsman को लेकर अटकलें हैं कि वह इसी सीजन के बीच या बाद में संन्यास का ऐलान कर सकता है। आइये जानते है ?
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? Will this veteran player end his career in 2023?
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जैसे उनके लिए इशारा कर दिया है। इस खिलाड़ी के क्रिकेट करियर को लेकर अटकलें जारी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल-2023 के बीच ये धुरंधर अपने इंटरनेशनल करियर को विराम दे सकता है।
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा

इसका कारण है कि उस खिलाड़ी को दोनों ही सीरीज से बाहर रखा गया। ये खिलाडी 37 साल के शिखर धवन है जो अब उनके प्लान में शामिल नहीं हैं। दरअसल, भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) खेला जाना है। अगर धवन बीसीसीआई की योजना में होते तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जरूर टीम का हिस्सा बनाया जाता।
यह भी पढ़े :- बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर की बेटी दिखती है कोहिनूर का हीरा, बॉलीवुड की हीरोइने भी उनके सामने पानी कम चाय
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते है शिखर Shikhar is very active on social media
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा। दिग्गज भारतीय ओपनर Shikhar Dhawan ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से International क्रिकेट में डेब्यू किया था।
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा

उन्हें आखिरी बार पिछले साल Bangladesh के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था। वह हालांकि बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए और 3 मैचों में उन्होंने कुल 18 रन बनाए। वह अब social media पर काफी एक्टिव नजर आते हैं और अपने फोटो-वीडियो काफी शेयर करते हैं।
शिखर धवन का करियर Shikhar Dhawan’s career
शिखर धवन का करियर 37 साल के Shikhar Dhawan ने अपने करियर में अभी तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। Shikhar Dhawan ने टेस्ट में 7 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 2315 रन बनाए हैं। ODI International Format में उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए कुल 6793 रन जोड़े।
2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा

यह भी पढ़े :- नई Nissan Magnite को देख सभी एसयूवी के छूटे पसीने, तेज रफ्तार और माइलेज संग देगी दमदार फीचर्स का मजा
वहीं, 2011 में टी20 International Debut करने वाले धवन ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए 11 अर्धशतकों की मदद से 1759 रन बनाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 8499 रन दर्ज हैं। 2023 में इस दिग्गज खिलाड़ी का हो जाएगा करियर खत्म लेंगे संन्यास ? बीसीसीआई ने किया इशारा।