Thursday, October 5, 2023
HomeऑटोमोबाइलToyota की ये धाकड़ कार अपने दमदार ताकतवर इंजन से तोड़ेगी XUV...

Toyota की ये धाकड़ कार अपने दमदार ताकतवर इंजन से तोड़ेगी XUV 700 का गुरूर, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी जहर

Toyota की ये धाकड़ कार अपने दमदार ताकतवर इंजन से तोड़ेगी XUV 700 का गुरूर, स्मार्ट फीचर्स के साथ लुक में भी जहर, जापानी कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार के लिए अपनी नई कूप SUV को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। इस कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है। आइये जानते है Toyota Corolla Cross के स्पेसिफिकेशन के बारे में

Toyota Corolla Cross SUV का शानदार लुक

Toyota Corolla Cross SUV में शानदार लुक देखने को मिलेगा। टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। Toyota Corolla Cross के डिज़ाइन के बारे में।

Toyota Corolla Cross SUV का जबरदस्त डिजाइन

आपको बतादे फिलहाल ग्लोबल मॉडल वाले टोयोटा Corolla Cross के 5-सीटर मॉडल में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है, लेकिन इसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 mm तक बढ़ सकता है। कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती है, जिसकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है। कंपनी के लाइन अप में नई कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी। Toyota Corolla Cross एसयूवी के फीचर्स की जानकारी।

यह भी पढ़े:- Maruti WagonR का नया Electric वर्जन 350Km की शानदार रेंज के साथ उतरेगी मार्केट में, Tata Nexon का मार्केट करेगी Down

Toyota Corolla Cross SUV इंजन के मामले होगी दमदार

इंजन की अगर बात की जाये तो इस SUV में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। यह इंजन 138 bhp का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। Toyota Corolla Cross में इस इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा Toyota Corolla Cross SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 Bhp का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में सक्षम है। टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल सकता है।

यह भी पढ़े:- Maruti की बुटली सी दिखने वाली Swift चार्मिंग लुक से देगी Nexon को धोबी पछाड़, 40kmpl के माइलेज से महंगी कारो की बुझाएगी बत्ती

Toyota Corolla Cross SUV के स्मार्ट लग्जरी फीचर्स

New Toyota Corolla Cross में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple Carplay , इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच टीएफटी डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा SUV में सेफ्टी फीचर्स में टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV की कीमत और दूसरी SUV से होने वाले मुकाबले के बारे में

जानकारी के लिए बतादे Toyota Corolla Cross कार का भारतीय बाजार में एक्सयूवी 700 से मुकाबला होगा। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलेंगे। Toyota Corolla Cross की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

RELATED ARTICLES