Saturday, September 23, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Ertiga का धड़ल्ले से मार्केट डाउन कर रही Kia की ये...

Maruti Ertiga का धड़ल्ले से मार्केट डाउन कर रही Kia की ये शानदार MPV, बाजार में चारो तरफ जोरो से मचा रही बवाल

Maruti Ertiga का धड़ल्ले से मार्केट डाउन कर रही Kia की ये शानदार MPV, बाजार में चारो तरफ जोरो से मचा रही बवाल, इंडियन मार्केट में कारों को हमेशा परिवार की जरूरत को ध्यान में रखकर खरीदा जाता है. खासकर 7 सीटर कारों यानि एमपीवी सेगमेंट को देखा जाए तो लोग इन गाड़ियों में स्पेस, कंफर्ट और माइलेज को प्राथमिकता देते हैं. इसी के चलते देश की पॉपुलर फैमिली कार के तौर पर मारुति सुजुकी की अर्टिगा लंबे समय से एमपीवी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग कार है।

2022 में लॉन्च हुई इस कार की बिक्री ने इतनी तेजी पकड़ी की जून 2023 में ये तीसरे पायदान पर आ गई. हालात ये रहे कि अर्टिगा की सेल हुई यूनिट्स और इस कार की बिक्री में ज्यादा फर्क भी नहीं देखा गया. इसके साथ ही अब कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में ये कार अर्टिगा और इनोवा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।

Kia Carens इस आती है शानदार इंजन के साथ

यहां पर हम बात कर रहे हैं किआ कारेंस (Kia Carens) की. डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्‍शंस में कंपनी इस कार को ऑफर कर रही है. 1.4 लीटर इंजन के साथ ही कार 6 और 7 सीटर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है. वहीं ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आप इसमें चुन सकते हैं. खास बात ये है कि कारेंस के डीजल और पेट्रोल मिल कार कंपनी कुल 21 वेरिएंट्स मार्केट में ऑफर करती है।

यह भी पढ़े:- Innova को करारी टक्कर देगा Maruti Eeco का लक्ज़री लुक, 27kmpl का शानदार माइलेज और फीचर्स भी स्मार्ट

Kia Carens ने Ertiga के सेल में लायी बड़ी गिरावट

मारुति सुजुकी अर्टिगा की सेल में जून 2023 में 19 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. इस महीने में अर्टिगा की 8422 यूनिट्स की सेल हुई है. वहीं एक साल पहले यानि जून 2022 के आंकड़ाें को देखा जाए तो कार की 10423 यूनिट्स की सेल हुई थी।

Kia Carens का क्या रहा मार्केट

वहीं कैरेंस ने एक ही साल में 2 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर ली है. कार की जून 2023 में 8047 यूनिट्स की सेल दर्ज की गई. फरवरी 2022 में लॉन्च हुई कारेंस ने अपने पहले ही साल जून में 7895 यूनिट्स की सेल दर्ज की थी. एमपीवी सेल के मामले में कारेंस ने तीसरे पायदान पर जगह बनाई है।

यह भी पढ़े:- एडवांस फीचर्स के साथ Nexon और Brezza को टक्कर देने आई ये Jeep की नई SUV

Kia Carens की कीमत

वहीं इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये 10.45 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 18.94 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES