Thursday, March 23, 2023

तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार निभाने आ रही ये Hot एक्ट्रेस, सुंदरता देख बबिता जी के छूटे पसीने, देखिये तस्वीरें

तारक मेहता शो में दयाबेन का किरदार निभाने आ रही ये Hot एक्ट्रेस, सुंदरता देख बबिता जी के छूटे पसीने, पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया बेन को मिस करने वाले लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो में जल्द ही दयाबेन लोगों को हंसाती नजर आएंगी। हाल ही में यह खबर आई थी कि टीवी पर यह किरदार दोबारा लौटने जा रहा है।

इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की वापसी के कयास भी लगने लगे थे। हालांकि इस शो के मेकर्स ने कोई मुहर नहीं लगाई थी। लेकिन अब यह जानकारी सामने आ रही है कि दर्शकों की मांग को देखते हुए जल्द ही इस किरदार को वापस लाने की तैयारी चल रही है।

तारक मेहता शो में दयाबेन के किरदार में नया चेहरा

disha 1655630379

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दया बेन के किरदार में अब दिशा वकानी नहीं बल्कि एक नया चेहरा नजर आने वाला है। सूत्रों की मानें तो इस किरदार के लिए टीवी एक्ट्रेस राखी विजन से बातचीत चल रही है। राखी इससे पहले हम पांच जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अभी इस किरदार को लेकर राखी की मेकर्स से बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो राखी को लंबे समय बाद टीवी पर वापसी करते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े:- नाना पाटेकर की पत्नी आज भी दिखने में बेहद खूबसूरत, माधुरी भी भरने लगती उनकी खूबसूरती के आगे पानी

राखी शो में आने के लिए तैयार

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो के लिए राखी ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई है कि इस किरदार को राखी अलग अंदाज में निभाना चाहती हैं, इसको लेकर वह टीम के साथ कई बार बातचीत भी कर चुकी हैं। 

article l 2022616719231869798000

यह भी पढ़े:- बॉलीवुड के नामचीन विलेन ‘अमरीशपुरी’ की बेटी खूबसूरती के मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस से चार कदम आगे, देखिये हॉट फोटोज का तड़का

जानिए तारक मेहता शो से जुड़ी कुछ बाते

बताया जा रहा है कि दया बेन जिस तरह के एक्सप्रेशंस दिया करती थी राखी उस तरह अपने रोल को निभाने में सहज नहीं है। वह चाहती हैं कि लोगों को आइकॉनिक किरदार में फ्रेशनेस देखने को मिले। गौरतलब है कि हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा के शो छोड़ने की बात सामने आई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular