Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलबिना चार्ज किये हुए चलेगी 1000 किमी यह कार, जाने क्या है...

बिना चार्ज किये हुए चलेगी 1000 किमी यह कार, जाने क्या है फ़ीचर्स

बाज़ार में बढ़ते पेट्रोल के डिमांड को देखते हुए सभी तंग है और अपने लिए इलेक्ट्रिक या सोलर वाली अच्छी कार की तलाश में है तो उनके लिए इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड अब काफी बढ़ रही है। ये कारें बेहद किफायती है और वन टाइम इंवेस्टमेंट है। साथ ही पर्यावरण को इनसे कोई नुकसान भी नहीं है। हालांकि इलेक्ट्रिक कारों के डिचार्ज होने पर एक छोटी-सी परेशानी है। इन्हें चार्ज होने में 3 से 5 घंटे का समय लगता है। ऐसे में आप सोच रहेंगे अगर इलेक्ट्रिक कार को चार्ज नहीं करना पड़े तो कितना अच्छा होता। लेकिन कुछ कंपनियों ने ऐसा कर दिखाया है। दरअसल ऐसी कारें मार्केट में आ गई हैं जो बिना चार्जिंग के चलेगी। आइए जानतें है इन कारों के बारे में।

कंपनी ने Aptera Paradigm नाम की सोलर इलेक्ट्रिक कार बनाई है। जिसे कभी चार्ज करना नहीं पड़ेगा। ये कार सूरज की रोशनी लेकर काम करती है। ऐसे में इसे बार-बार चार्ज नहीं करेगा होगा। Aptera Paradigm कार के फीचर की बात करें तो यह 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम स्पीड 177 किमी प्रति घंटा है। एक बार चार्ज होने पर यह 1600 किलोमीटर तक चलेगी। कंपनी ने सोलर पॉवर इलेक्ट्रिक कार के लिए प्री-ऑर्डर सेल की शुरूआत की थी। 24 घंटे के अंदर सभी कार बिक गई।

nearly new jaguar car

कैलीफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी हम्बल मोटर्स ने दुनिसा की पहली सोलर पावर एसयूवी Humble One को लेकर आया है। कंपनी ने अपनी कार की छत को सोलर पैनल से बदल दिया है। इस सोलर पैनल की सहायता से कार को चार्ज करना नहीं पड़ेगा। ये खुद चलते-चलते चार्ज होती रहेगी। Humble One कार में सोलर रूफ, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, पियर टू पिटर चार्जिंग, री-जेनरेटिव ब्रेकिंग और फोल्ड आउट सोलर विंग्स जैसे फीचर्स है।

RELATED ARTICLES