Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलमध्यम वर्गीय परिवारों के लिए 'Fortuner' से भी बढ़कर है ये Toyota...

मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ‘Fortuner’ से भी बढ़कर है ये Toyota की कार, माइलेज और फीचर्स के मामले भी कई गुना बेहतर

मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ‘Fortuner’ से भी बढ़कर है ये Toyota की कार, माइलेज और फीचर्स के मामले भी कई गुना बेहतर, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी दमदार गाड़ियों को इंडिया बहुत पसंद किया जा रहा है. ये दोनों अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियां हैं. इन्हें दमदार लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए खरीदा जाता है. हालांकि, ये दोनों गाड़ियां प्रीमियम सेगमेंट में आती हैं।

इसलिए ये काफी महंगी भी हैं. हर किसी के लिए इन्हें खरीद पाना बस की बात नहीं है. लेकिन टोयोटा ने इसका हल निकाल लिया है. अब कंपनी कम कीमत में ही फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी लेकर आई है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा हाइराइडर के बेस मॉडल की कीमत करीब 12 लाख रुपये के करीब है. मजेदार बात यह है कि एसयूवी के सिर्फ बेस मॉडल में ही तमाम जरूरी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. सिर्फ इसमें एलॉय व्हील और म्यूजिक सिस्टम की कमी रहती है. जो बाहर से भी बहुत कम कीमत पर लगाए जा सकते हैं. 12 लाख रुपये से ऊपर के सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर का कब्जा है. इस हिसाब से हाइराइडर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें टोयोटा की ब्रांडिंग और क्रेटा, सेल्टोस से ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी मिल रही है।

यह भी पढ़े:- Mahindra की New XUV 500 नए फीचर्स और नए लुक से करेगी मार्केट में वापसी, बनेगी Big Daddy ऑफ एसयूवी

Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिलने वाला दमदार इंजन और शानदार माइलेज

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कीमत 12.29 लाख रुपये शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 22.54 लाख रुपये तक जाती है. हाइराइडर को 4 वेरिएंट E, S, G और V में पेश किया गया है. SUV 3 इंजन ऑप्शन नियो ड्राइव, सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक और ई-सीएनजी मॉडल में उपलब्ध है. सीएनजी वर्जन विशेष रूप से S और G मॉडल के साथ उपलब्ध कराया गया है. दोनों ही मॉडलों में लगभग सभी फीचर्स मिल जाते हैं. एसयूवी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें 19.39 किलोमीटर से लेकर 27.97 किलोमीटर का माइलेज मिल जाता है. इतना माइलेज सेगमेंट की मारुति ग्रैंड विटारा को छोड़कर किसी भी एसयूवी में नहीं है।

यह भी पढ़े:- 6 लाख कीमत वाली Nissan Magnite ने ऑटो सेक्टर में मचाया बवाल, बवाल फीचर्स से Creta और Brezza के उड़ा रही परखच्चे

Toyota Urban Cruiser Hyryder में मिलने वाले स्मार्ट लग्जरी फीचर्स

अर्बन क्रूजर हाइराइडर के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सिल्वर कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन थीम देखने को मिल जाती है. प्रीमियम फील के लिए इसमें डैशबोर्ड के निचले हिस्से और डोर पैड्स पर सॉफ्ट-टच मटेरियल दिया गया है. डैशबोर्ड को Android Auto और Apple CarPlay के साथ 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से हाइलाइट किया गया है. हाइराइडर के अपर वेरिएंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360 डिग्री कैमरा जैसे नए जमाने के फीचर्स भी मिल जाते हैं।

RELATED ARTICLES