Wednesday, March 22, 2023

Tata की यह काली चिड़िया जल्द छुयेगी आसमान, शानदार फीचर्स के साथ मिलेंगा बेहतरीन माइलेज

Tata की न्यू Blackbird SUV ने उड़ाई Hyundai Creta की नींद, लोगो की नंबर 1 पसंद बनी Blackbird जानिए धासु फीचर्स और कीमत, Tata Blackbird SUV में मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में मिलेगा। सोर्स के मुताबिक Tata Blackbird SUV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसे इस साल के अंत तक या अगले साल लॉन्च किया जा सकता है कंपनी इसे हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए ही ला रही है।एक रिपोर्ट के अनुसार यह गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगी यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है। यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है। टाटा ने अभी इस गाड़ी की लॉन्चिंग को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह गाड़ी जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देंगी। जानिए इस गाड़ी की सम्पूर्ण जानकारी

Tata Blackbird SUV

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू बाजार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई एसयूवी पर काम कर रही है। यह एसयूवी वर्तमान में बेची जा रही टाटा नेक्सन एसयूवी पर बेस्ड होगी। हालांकि, लंबाई में इससे बड़ी होगी। यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कड़े मुकाबले के तौर पर सामने आ सकती है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स जैसी एसयूवी पहले से ही बिक रही हैं। इस suv कार के आने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है की यह कार सभी के उम्मीदों पर खरी उतरेंगी।

Tata की न्यू Blackbird SUV ने उड़ाई Hyundai Creta की नींद, लोगो की नंबर 1 पसंद बनी Blackbird जानिए धासु फीचर्स और कीमत

mqdefault 8

हुंडई क्रेटा का दबदबा खत्म करने उतरेगी Tata की न्यू Blackbird (Tata’s new Blackbird to end Hyundai Creta dominance)

फिलहाल, सेगमेंट में हुंडई क्रेटा का दबदबा है और टाटा की कोशिस रहेगी कि वह अपनी नई एसयूवी को इसके मुकाबले में लाकर खड़ा करे. यह बड़ी नेक्सन बेस्ड कूप स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे फिलहाल Blackbird (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) नाम से जाना जा रहा है. हालांकि, लॉन्च होने पर यह नाम रहेगा या नहीं, इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है.Tata की न्यू Blackbird SUV ने उड़ाई Hyundai Creta की नींद, लोगो की नंबर 1 पसंद बनी Blackbird जानिए धासु फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़े:- चीनी Bike निर्माता कंपनी QJ Motor ने भारत में लॉन्च की अपनी 4 धांसू Bikes, देखिये इन Bikes के लुक,फीचर्स और कीमत

maxresdefault 2022 11 03T101732.507 1024x576 1

जानिए Tata Blackbird SUV के डाइमेंशन्स के बारे में (Know about the dimensions of Tata Blackbird SUV)

यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है। यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है। काफी समय से इसके बारे में बातें चल रही हैं। यह नेक्सन वाले एक्स1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है लेकिन लंबाई बढ़ाई जाने के कारण बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है।

hqdefault 1 1

यह भी पढ़े:- 500 CC की Honda CL500 ने ली जबरदस्त इंट्री, Automobile सेक्टर से किया Bullet का सफाया, देखिये जबरदस्त फीचर्स

Tata Blackbird SUV में मिलेगा अट्रैक्टिव फ्रंट लुक के साथ शानदार इंटीरियर (Tata Blackbird SUV will get attractive front look with luxurious interior)

रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्सन से अलग लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है। Tata Nexon Coupe/Blackbird एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Tata की न्यू Blackbird SUV ने उड़ाई Hyundai Creta की नींद, लोगो की नंबर 1 पसंद बनी Blackbird जानिए धासु फीचर्स और कीमत

maxresdefault 2022 10 30T155038.095 1024x576 4

जानिए इसके धाकड़ इंजन के बारे में (Know about its powerful engine)

इसका इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा। इसे लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमत 11 लाख रुपये के करीब से शुरू हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular