Brezza की हवा टाइट करने आयी Hyundai की ये सस्ती SUV, लक्ज़री लुक और अमेजिंग फीचर्स के साथ रॉयल फीलिंग वाला मजा, मार्केट में एक से बढ़कर एक SUV मौजूद है जिसमे से Creta और Brezza का काफी ज्यादा नाम चलता है। ऐसे में Hyundai के पास एक और धांसू SUV है जिसका नाम Hyundai Venue है। जो कम कीमत में देती है Creta वाली रॉयल फीलिंग। आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।
New Hyundai Venue SUV 2023 का चमचमाता लुक बना रहा माहौल
New Hyundai Venue SUV 2023 के लुक और इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इसमें मस्कुलर हुड, डार्क क्रोम ग्रिल, रेड एक्सेंट, नए डिजाइन के बंपर, प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, चौड़े एयर डैम, SUV के किनारे रूफ रेल्स, इलेक्ट्रॉनिक ORVMs और नए अलॉय व्हील देखने को मिलता है. वहीं इसके बैक साइड में कनेक्टेड LED टेल लाइट्स और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स मिलेंगे जो इसके लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं।
Brezza की हवा टाइट करने आयी Hyundai की ये सस्ती SUV, लक्ज़री लुक और अमेजिंग फीचर्स के साथ रॉयल फीलिंग वाला मजा
New Hyundai Venue SUV 3 इंजन ऑप्शन के साथ
New Hyundai Venue SUV 2023 को तीन इंजन ऑप्शन में लांच किया गया है। जिसमें पहला 1.2-L पेट्रोल इंजन, दूसरा 1.5-L डीजल इंजन जो 100hp की अधिकतम पावर और 240Nm का पीक टॉर्क देता है और तीसरा 1.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 120hp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है।
New Hyundai Venue SUV में अमेजिंग फीचर्स की है भरमार
New Hyundai Venue SUV 2023 के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ब्लू लिंक कनेक्टिविटी वाला नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स मिल सकती है, जो इसे इसके मौजूद मॉडल से ज्यादा आरामदायक बनती है. इसके अलावा इसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), की-लेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील को शामिल किया जा सकता है. वहीं इसमें नए फीचर के रूप में एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
Brezza की हवा टाइट करने आयी Hyundai की ये सस्ती SUV, लक्ज़री लुक और अमेजिंग फीचर्स के साथ रॉयल फीलिंग वाला मजा
यह भी पढ़े:- ऑटोसेक्टर में बवाल मचा रही Maruti Celerio की धासु कार, तगड़े माइलेज और दमदार इंजन के साथ देखे फीचर्स
New Hyundai Venue SUV 2023 की कीमत
New Hyundai Venue SUV 2023 की कीमत की बात करे तो इसकी क़ीमत Rs. 7.72 लाख से शुरू हो जाती है और 13.18 लाख तक जाती है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है।
इन गाड़ियों से New Hyundai Venue SUV 2023 का होगा सीधा मुकाबला
New Hyundai Venue SUV 2023 की टक्कर मारुति सुजुकी ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट और किया सॉनेट जैसी कारों से होती है।